साउथ तक जा पहुंचा ब्राह्मण विवाद? कमल हासन ने बताया क्यों की 2 शादियां, बोले- 'राम नहीं दशरथ हैं मेरे हीरो'..

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों सोशल मीडिया पर बयानी जंग छेड़े हुए हैं। अपनी फिल्मों की तरह अनफिल्टर्ड गालियां और असभ्य भाषा की भरमार में अपने ओपिनियन्स को तथ्यों में बदलने की जंग लड़ रहे हैं। बीते दिनों फिल्म फुले के ट्रेलर रिलीज के बाद अनुराग ने ब्राह्मणों को लेकर सोशल मीडिया पर बयानों की एक जंग छेड़ दी।  अब ब्राह्मणों को टॉपिक पर छिड़ी इस जुबानी जंग की लपटें साउथ तक पहुंचने लगी हैं। साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी इसमें कूद पड़े हैं। कमल हासन ने कहा कि मैं भी ब्राह्मण हूं और मुझसे शादी को लेकर सवाल किया गया था। इसके जवाब में मैंने कहा था कि मैं राम के नहीं बल्कि उनके पिता दशरथ के रास्ते पर चल रहा हूं। 

क्या बोले कमल हासन?

कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान कमल हासन हाल ही में फिल्म की हीरोइन त्रिशा के साथ अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। यहां इंटरव्यू में कमल हासन ने शादी पर उनके विचारों के बारे में पूछा गया। साथ ही ये पूछा कि आपने 2 शादियां की हैं आप इसको लेकर क्या सोचते हैं। इसके जवाब में कमल हासन ने बताया, ‘मैं आपको 10-15 साल पहले की कहानी सुनाता हूं। एमपी ब्रिटास मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। एक बार हम कॉलेज के कुछ छात्रों के साथ बैठे हुए थे। उन्होंने मुझसे यही सवाल पूछा कि आप भी ब्राह्मण परिवार से आते हैं और आपने 2 शादियां की हैं। इसको लेकर आपके क्या विचार हैं? इसके जवाब में मैंने कहा था कि किसी भी परिवार का शादियों की संख्या से कोई लेना देना नहीं है। मैं किसी भगवान की पूजा नहीं करता हूं। आप पूछ रहे हैं कि क्या मैं राम की पूजा करता हूं। तो मैं शादियों के मामले में उनके पिता दशरथ के रास्ते को फॉलो कर रहा हूं।’ कमल हासन ने ये बयान उस वक्त दिया है जब बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मणों को खुल्ला गालियां दे रहे हैं और सोशल मीडिया यूजर्स भी उन्हें कमेंट्स में करारा जवाब दे रहे हैं। 

क्यों छिड़ी बॉलीवुड में ब्राह्मण बहस?

इस बहस की शुरुआत उस फिल्म से हुई जो आने वाले समय में खूब चर्चा में रहने वाली है। इस फिल्म का नाम है ‘फुले’ और ये रिलीज हो रही है 25 अप्रैल को। इस फिल्म की कहानी समाज सुधारक रहे ‘महात्मा ज्योतिबा फुले’ और उनकी पत्नी ‘सावित्रिबाई फुले’ की जिंदगी पर बनी है। कहानी ऐतिहासिक है और किसी महान व्यक्ति की जिंदगी पर बनी है। महात्मा फुले और उनकी पत्नी ने समाज में दलितों के उत्थान और महिलाओं की शिक्षा पर ऐसा काम किया कि फिर दुनिया वैसी नहीं रही जैसी हुआ करती थी। यही वो महान समाज सुधारक रहे हैं जिन्होंने महिलाओं को बराबरी का रास्ता दिखाया और शिक्षित किया। अब दोनों की कहानी फिल्म फुले में नजर आने वाली है। लेकिन इसको लेकर कुछ ब्राह्मण समुदाओं ने तथ्यों के साथ छेड़ छाड़ करने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया था। जिसके बाद ये बहस शुरू हुई और यहीं से अनुराग कश्यप की इस मामले में एंट्री हुई थी। 

अनुराग कश्यप ने दी गालियां

अनुराग कश्यप ने फिल्म का विरोध कर रहे ब्राह्मण समुदाओं पर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए हमला बोला। इसके जवाब में लोगों ने भी उन्हें कमेंट्स किए। बहस के दौरान अनुराग कश्यप ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए यहां तक कहा दिया कि वे ब्राह्मणों पर पेशाब करते हैं। इसके बाद लोगों ने भी अनुराग को जमकर खरी खोटी सुनाई। अब ये ब्राह्मण विवाद बॉलीवुड तक ही नहीं रुका और साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच चुका है। कमल हासन का बयान भी इस बवाल के बीच वायरल हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *