वरमाला के दौरान मजाक कर रहा था देवर, गुस्से में दुल्हन ने कर दी धुनाई; देखें वीडियो

Brother-in-law was joking during the varmala ceremony, the bride beat him up in anger; watch the videoBrother-in-law was joking during the varmala ceremony, the bride beat him up in anger; watch the video

Viral Video : शादी का माहौल आमतौर पर खुशियों और हंसी-ठिठोली से भरा होता है, लेकिन कभी-कभी मजाक जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए तो मामला बिगड़ भी सकता है. ऐसा ही एक वाकया तब सामने आया जब जयमाला के वक्त देवर ने दूल्हे के साथ बार-बार मजाक किया. जब दुल्हन माला पहनाने आती, देवर दूल्हे को पीछे खींच लेता. ये मजाक एक-दो बार नहीं, बल्कि बार-बार हुआ. शुरुआत में दुल्हन ने इसे हल्के में लिया, लेकिन बार-बार की छेड़छाड़ से वह झुंझला गई.

दुल्हन को आया गुस्सा

आखिरकार दुल्हन का गुस्सा फूट पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी ने गुस्से में आकर देवर के बाल पकड़ लिए और उसकी पिटाई कर दी. ये दृश्य इतना मजेदार था कि मेहमान ठहाके लगाकर हंसने लगे. भाभी के इस रूप को देख सभी चौंक गए, लेकिन उनकी हिम्मत और गुस्से की टाइमिंग की तारीफ भी की गई. देवर को शायद अंदाजा नहीं था कि उसका मजाक खुद उसी पर भारी पड़ जाएगा.

सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा वीडियो

शादी-ब्याह में हंसी-मजाक आम होता है, लेकिन इस वीडियो ने उसमें नया ट्विस्ट ला दिया. भाभी के गुस्से और देवर की फजीहत ने माहौल में हंसी का तड़का लगा दिया. लोग इस पर इतना हंस रहे हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहे. वीडियो सिर्फ मनोरंजक ही नहीं, बल्कि यह भी सिखा रहा है कि मजाक करते समय उसकी सीमा भी समझनी चाहिए. अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *