
दामाद के साथ भागने वाली सास की चर्चा आजकल हर किसी की जुबां पर है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर भी दामाद और सास की प्रेम कहानी खूब वायरल हो रही है। इन सबके बीच दामाद के साथ भागने वाली सास की बेटी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बेटी अपनी मां के चाल-चरित्र के बारे में कैमरे के सामने खुलासा कर रही है।
मां को लेकर बेटी ने क्या कहा
में बेटी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “हमसे कम बात करते थे, लेकिन मम्मी से वो ज्यादा बात करते थे।” जब बेटी से पूछा गया कि आप अपनी मां को मना क्यों नहीं करती थीं। इस पर बेटी ने बताया कि, “हम मना करते थे लेकिन वह कहती थी कि बेटा है तो बात ना करूं।” मां के इस चरित्र का खुलासा कर रही बेटी का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बहन तेरी जिंदगी बच गई वरना शादी के बाद अगर वह किसी महिला को लेकर भाग जाता तो फिर क्या करती। दूसरे ने लिखा- ये घोर कलयुग है, धीरे-धीरे इसका अंत होगा। तीसरे ने लिखा- फूल छोड़ कर गमला ले भागा।
क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि, सपना देवी नाम की महिला अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ घर छोड़कर भाग गई थी। उसकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को दामाद राहुल के साथ होने वाली थी लेकिन शादी से एक दिन पहले ही वह अपने दामाद के साथ घर छोड़कर खुद फरार हो गई। होने घर में बेटी की शादी थी। जिसके बाद सास दामाद की तलाश में पुलिस जुटी। आखिरकार पुलिस के डर से 10 दिनों तक 3 शहरों में ठिकाने बदलने के बाद घर से भागे सास और दामाद ने अलीगढ़ के इगलास थाने में खुद को सरेंडर कर दिया। जहां उनकी काउंसलिंग की गई और दोनों के एक साथ रहने की जिद्द पर उन्हें एक साथ रहने की मंजूरी दे दी गई।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढें: