

बरेली। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। सफाईकर्मी केहर सिंह पत्नी और बच्चों के साथ किराये के कमरे में रहते थे।13 अप्रैल को उनका शव कमरे में फंदे से लटका मिला।दरवाजा अंदर से बंद था।लोगों को लगा कि केहर ने आत्महत्या की है, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस भी स्तब्ध रह गई।
जानिए बरेली में हुए मेरठ जैसे हत्याकांड की पूरी कहानी…
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सफाईकर्मी केहर सिंह की हत्या के मामले में आरोपी पत्नी रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। सफाईकर्मी के भाई अशोक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि केहर की पत्नी रेखा के पिंटू से प्रेम संबंध हैं। केहर सिंह को इसकी जानकारी हो गई थी। इसी वजह से दोनों ने उसको रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। साजिश के तहत केहर सिंह को खाने में जहर दिया गया। जब वह बेसुध हो गए तो रस्सी से उनका गला कसकर फंदे से लटका दिया गया। 13 अप्रैल को थाना अलीगंज के गांव खेलम देहा जागीर निवासी केहर सिंह का शव किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने राज उगल दिए।
थाना अलीगंज के गांव खेलम देहा जागीर निवासी केहर सिंह फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में सफाईकर्मी थे। वह अपने परिवार के साथ कार्यालय के पास किराये के मकान में रहता थे। 13 अप्रैल को उनका शव कमरे में पंखे के कुंडे से लटका मिला था। पुलिस के मुताबिक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
पत्नी रेखा के रोने की आवाज सुनकर मोहल्ले और मकान में रह रहे अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा तोड़कर केहर सिंह के शव को नीचे उतारा था। सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई अशोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस चकित रह गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि केहर सिंह की पत्नी रेखा इलाके के एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करने जाती थी। मेडिकल कॉलेज के रसोईघर में उसके साथ जनपद अलीगढ़ थाना धनीपुर मंडी के गांव सिंधौली निवासी पिंटू उर्फ टिंकू भी नौकरी करता था। इसी दौरान दोनो में प्रेम प्रसंग हो गया। इसकी जानकारी होने पर केहर सिंह ने विरोध करना शुरू कर दिया।
केहर सिंह ने मेडिकल कॉलेज नहीं जाने का दबाव बनाया, लेकिन रेखा नहीं मानी। इसी के चलते रेखा और प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर पति केहर सिंह की साजिश के तहत हत्या कर दी। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जांच में यह भी सामने आया है कि रेखा ने चूहे मारने की दवा खाने में मिलाकर केहर सिंह को पिलाई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी इसके संकेत मिले हैं। हालांकि जिस कमरे में शव फंदे से लटका मिला, उसका दरवाजा अंदर से कैसे बंद हुआ है, यह सवाल बना हुआ है। इस पर एसपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश मिश्रा ने अग्रिम जांच की बात कही है।