News Just Abhi – (8th pay commission)। सरकारी कर्मचारियों के लिए हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। पिछले काफी समय से कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार है। अब सरकार कर्मचारियों के लिए जल्द ही 8वें वेतन आयोग को लागू करने वाली है। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission latest Update) के लागू होने पर कर्मचारियों की सैलरी में शानदार बढ़ौतरी देखने को मिलेगी, जो कर्मचारियों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है। खबर में जानिये 8वें वेतन आयोग से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।
वेतन आयोग को लागू होने में लग सकता है साल-
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) की रिपोर्ट 2026 की शुरुआत तक पैश करेगी, इस बातों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। सरकार ने आयोग का गठन तो किया है, लेकिन अभी तक पूरी टीम नहीं बनाई गई है। रिपोर्ट को तैयार करने और इसको लागू करने में सरकार को कम से कम एक साल लग सकता है। इसकी वजह से कर्मचारियों की सैलरी (Basic salary hike) हाइक टल सकती है।
जल्द होगी 8वें वेतन आयोग को लागू करने की घोषणा-
अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। 1 जनवरी 2026 से सैलरी बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं। 8वें वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) शायद इतनी जल्दी रिपोर्ट पेश न कर पाए। सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा जनवरी 2025 में की थी।
गठन की प्रकिया है बाकी-
8वें वेतन आयोग को लेकर ये ऐलान बजट (Budget 2025) से ठीक पहले ही किया गया था। इसकी वजह से कर्मचारियों को उम्मीद थी कि 2026 से नई सैलरी स्ट्रक्चर को लागू किया जा सकता है। हालांकि अब तक वेतन आयोग के चेयरमैन, दो सदस्य और एक सचिव स्तर का अधिकारी की नियुक्त नहीं हुआ है। यानी कि गठन (8th CPC ka gathan kab hoga) की प्रक्रिया अभी अधूरी है।
संसद में भी सामने आई बात-
मार्च 2025 में लोकसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन को किया जा चुका है। हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि आयोग की शर्तें (Terms of Reference – ToR) और रिपोर्ट की समय-सीमा पर अभी तक फैसला नहीं किया गया है।
व्यय सचिव ने कहीं ये बात-
वित्त मंत्रालय के व्यय सचिव मनोज गोविल ने बताया कि अगर वेतन आयोग का गठन मार्च 2025 में गठित किया जाता है तो इसकी रिपोर्ट (8th pay commission report) को मार्च 2026 तक पेश किया जा सकता है। हालांकि इसमें एक साल से कम समय भी लग सकता है। इसका मतलब है कि 2025-26 के बजट में सरकार ने वेतन वृद्धि के लिए कोई फंड नहीं रखा है।
जानिये वेतन आयोग को लागू होने में क्यों लग रहा है समय-
वेतन आयोग को सभी मंत्रालयों, कर्मचारी यूनियनों और पेंशनर्स ग्रुप से राय लेनी पड़ेगी। इसी के बाद से वेतन आयोग की रिपोर्ट को तैयार किया जाएगा। पिछली बार 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) को रिपोर्ट को तैयार करने में लगभग 18 महीने का समय लगा था।
जानिये कब समाप्त होगा 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल-
7वें वेतन आयोग की सिफारिशें को 2016 से लागू किया जाएगा। इस वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 तक रहने वाला है। परंपराओं के मुताबिक केंद्र सरकार (Central goverment latest update) द्वारा हर दस साल में नये वेतन आयोग का गठन किया जाता है। हालांकि वेतन आयोग की रिपोर्ट और लागू करने की प्रक्रिया में अभी थोड़ा समय लग सकता है।
2026 से लागू नहीं होगा 8वां वेतन आयोग-
अगर 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट को मार्च 2026 तक भी पैश किया जाता है तो भी इस वेतन आयोग को लागू करने में थोड़ा समय और लग सकता है। इस हिसाब से जनवरी 2026 से नई सैलरी (New salary) मिलने की उम्मीद को लगाना जल्दबाजी हो सकती है और इनकी वजह से कर्मचारियों की परेशानी में भी इजाफा देखने को मिल सकता है।