भोपाल में पलटा सरसों तेल से भरा ट्रक, तड़पते खलासी को छोड़ पीपा लूटने लगे लोग

भोपाल में पलटा सरसों तेल से भरा ट्रक, तड़पते खलासी को छोड़ पीपा लूटने लगे लोग

हादसे के बाद सड़क पर फैले तेल के पीपे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. यहां सरसों के तेल से भरा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे के बाद लोग राहत कार्य के लिए दौड़े तो, लेकिन ट्रक में तेल के पीपे देखकर उनका मन बदल गया और ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को बचाने के बजाय लोग पीपे लूटने में लग गए. ऐसे हालात में समय रहते इलाज नहीं मिल पाने की वजह से क्लीनर की मौत हो गई है. वहीं ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक रास्थान से 22 टन सरसों का तेल लेकर यह ट्रक महाराष्ट्र के नागपुर जा रहा था. यह सारा तेल पीपों में भरा हुआ था. इसी दौरान ट्रक चालक को झपकी आ गई. इससे ट्रक चालक का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क के किनारे खड़े डंपर में टक्कर मार कर पलट गया. यह टक्कर इतना तेज था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं टक्कर की आवाज करीब आधा किमी दूर तक सूनी गई. लोग राहत व बचाव कार्य के लिए भाग कर मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे ड्राइवर को तो निकाल लिया.

राहत कार्य छोड़ पीपे लूटने लगे लोग

इतने में पता चला कि ट्रक में सरसों के तेल के पीपे भरे हैं. फिर क्या था, लोग बचाव कार्य छोड़ पीपे लूटने में जुट गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तेल के पीपे लूट रहे लोगों को खदेड़ा. इसके बाद पुलिस ने ट्रक में फंसे क्लीनर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने क्लीनर को देखते ही मृत घोषित कर दिया है. वहीं ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है.

कार वाले भी बने लुटेरे

स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा हाईवे पर हुआ था. इस हादसे के बाद हाईवे से गुजरने वाले कार चालक भी रूक कर तेल के पीपे लूटने लगे. एक कार चालक ने गाड़ी में जगह कम पड़ने पर कार में बैठे लोगों को उतार दिया और दूसरी गाड़ी से आने को कहकर तेल के पीपे कार में भर लिए. पुलिस के आने तक लोगों ने 100 से अधिक पीपे लूट लिए था. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बाकी बचे माल को संरक्षित किया. पुलिस ने इस मामले में लूट का भी मुकदमा दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *