Viral: जयमाला के समय दूल्हे के दोस्त ने की ऐसी हरकत, दुल्हन ने पकड़कर कूट दिया

Viral: जयमाला के समय दूल्हे के दोस्त ने की ऐसी हरकत, दुल्हन ने पकड़कर कूट दिया

जयमाला के समय भड़क गई दुल्हनImage Credit source: Instagram/@ranchi_explores

कभी-कभी कैमरे में कुछ ऐसे वाकये भी कैद हो जाते हैं, जो सच में हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. ये वीडियो किसी शादी समारोह का है, जहां जयमाला के समय दूल्हे का कथित दोस्त कुछ ऐसी हरकत कर बैठता है, जो दुल्हन को नागवार गुजरती है, और फिर जो भी हुआ उसे देखकर नाते-रिश्तेदार और मेहमान भी दंग रह जाते हैं. वायरल क्लिप में दिखाया गया है कि दुल्हन अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाती, और स्टेज पर ही दूल्हे राजा के दोस्त को कूटना शुरू कर देती है.

अपनी ही शादी में दुल्हन का इस तरह से रिएक्ट करना थोड़ा अजीब और चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन जिस तरह से वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, और उस पर आ रहे कमेंट्स से पता चलता है कि नेटिजन्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया है.

अपने देखा होगा कि कुछ दोस्त ऐसे होते हैं, जो खासकर शादी जैसे माहौल में मजाक-मस्ती करने से बाज नहीं आते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब दुल्हन जयमाला के समय दूल्हे को माला पहनाने के लिए आगे आती है, तो दोस्त दूल्हे को पीछे खींच लेता है. वैसे, आजकल की शादियों में ये अब आम बात हो गई है. लेकिन दूल्हे के दोस्त द्वारा बार-बार ऐसा करने पर दुल्हन आगबबूला हो उठेगी, इसका शायद ही किसी ने अंदाजा लगाया होगा.

वीडियो में आप देखेंगे कि जब दुल्हन के सब्र का बांध टूटता है, तो वह स्टेज पर खड़ी अपनी बहन को माला थमाकर दूल्हे के दोस्त को बाल से पकड़कर खींचती है, और फिर उसे अपनी कोहनी से पीटना शुरू कर देती है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ranchi_explores नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लगभग 32 हजार लोगों ने लाइक किया है, और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है.

एक यूजर ने कमेंट किया, इस क्लिप को देखने के बाद ससुराल में डर का माहौल है. दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, शादी वादी तो होती रहेगी, पहले इसे सबक सिखाती हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, अब दूल्हा घूंघट उठाने से पहले 100 बार सोचेगा. एक और यूजर ने कमेंट किया, बहुत सही इलाज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *