लाइव अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी ने पीएम मोदी से बात की, कहा- भारत के साथ खड़ा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने ट्वीट किया, “आज दोपहर, मैंने अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। निर्दोष नागरिकों की जान का भयानक नुकसान एक मूर्खतापूर्ण हिंसा का कृत्य है जिसने दुनिया को झकझोर दिया है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे मित्र हैं और हम इस कठिन समय में भारत के साथ खड़े हैं.”
NSA अजीत डोभाल से रक्षा मंत्री की बड़ी बैठक
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाई लेवल बैठक की है. बुधवार को उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई.
अमित शाह पहुंचे पहलगाम, किया एरियल सर्वे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम पहुंचकर वहां की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. शाह ने पहलगाम का एरियल सर्वे किया.
संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीर जारी
सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के पीछे संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीर जारी किए हैं. इसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे. जिन तीन आतंकियों की पहचान की गई है, उनके नाम आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. ये सभी आतंकी “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (TRF) से जुड़े हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी गुट है. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां तेजी से इन आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं.
जम्मू के कई हिस्सों में पूर्ण बंद
आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में पूर्ण बंद रहा. जम्मू शहर के अलावा रियासी, उधमपुर, कटरा, कठुआ और सांबा में भी बंद रहा. जम्मू शहर के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए जिनमें कई प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए.
टीआरएफ ने ली आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी
हमले में जीवित बचे लोगों की मदद से रेखाचित्र तैयार किए गए. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने मंगलवार दोपहर को अंजाम दिए गए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है.