Viral: ‘सांस अटक रहा है’…पढ़ाई से बचने के लिए बोला बच्चा, Video देख पब्लिक ने मां को ही सुना दिया

Viral: ‘सांस अटक रहा है’…पढ़ाई से बचने के लिए बोला बच्चा, Video देख पब्लिक ने मां को ही सुना दिया

बच्चों को पढ़ाई अक्सर बोरियत वाली चीज लगती है. इसलिए, वे पढ़ाई से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने ढूंढते रहते हैं. कुछ तो अपने माता-पिता पर इमोशनल अत्याचार तक करने लगते हैं. ऐसे ही एक बच्चे के वीडियो ने सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा है, जो पढ़ते समय रोते हुए अपनी मम्मी से कहता है कि उसकी सांस अटक रही है. लेकिन मां उसे ‘नौटकी’ करार दे देती है. हालांकि, जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. वीडियो देखने के बाद पब्लिक ने बच्चे की मां को ही जमकर सुना दिया.

वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे को कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई करते हुए देखा जा सकता है. इसी दौरान वह अपनी मम्मी से रोते हुए कहता है, सांस अटक-अटक कर चल रहा है. इस पर महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पढ़ते समय ही अटकता है क्या. खेलते समय तो कभी नहीं हुआ ऐसा.

इसके बाद यह बच्चा बड़े ही मासूमियत भरे अंदाज में अपनी मां को जवाब देता है कि हां अटकता है न. फिर महिला उससे कहती है, दोपहर में तो नहीं दिखा मुझे. इतना सुनकर बच्चा फिर से रोने लगता है.

View this post on Instagram

इस वीडियो को बच्चे की मां सलोनी अग्रवाल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट saloni_agarwal17 पर शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि कमेंट सेक्शन में लोगों की राय बंटी हुई है.

जहां कुछ यूजर्स को यह पढ़ाई से बचने के लिए बच्चे द्वारा बनाया गया बहाना लगा, तो कई यूजर्स का कहना है कि हो सकता है बच्चा सच बोल रहा हो. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने मां को ही खरी-खोटी सुना दी. एक यूजर ने कमेंट किया, मोहतरमा आपको पढ़ाने के तरीके के बारे में फिर से सोचना चाहिए. दूसरे यूजर ने कहा, माफ की कीजिएगा मैडम पर ये किसी भी एंगल से फनी नहीं लगा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आजकल के बच्चे भी गजब की एक्टिंग करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *