Viral: बाथरूम से इश्क कर बैठा ये बंदा, कमोड को सजा रखा है दुल्हन की तरह; चर्चा में अनोखी लव स्टोरी

Viral: बाथरूम से इश्क कर बैठा ये बंदा, कमोड को सजा रखा है दुल्हन की तरह; चर्चा में अनोखी लव स्टोरी

बाथरूम पर फिदा हो गया शख्सImage Credit source: Instagram/@sohna.pothwar01

लैला मजनूं, हीर रांझा, रोमियो जूलियट…इश्क में हद से गुजर जाने वालों के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक गजब का ट्विस्ट है. क्योंकि इसमें न तो हीरोइन है, और न ही कोई विलन. सिर्फ एक बंदा है, और उसका दिल से प्यारा टॉयलेट! इस बंदे का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें शख्स अपनी ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ सुनाते हुए नजर आता है.

इस जनाब को किसी लड़की या लड़के से नहीं, बल्कि अपने घर के बाथरूम से इस कदर मोहब्बत हुई है कि पूछिए ही मत. बाथरूम को ऐसे सजाकर रखा है, मानो किसी फाइव स्टार होटल का वीआईपी सुईट हो. शख्स ने अपने बाथरूम की सजावट में कोई कसर नहीं छोड़ी है. महंगी मोतियों से लदा बेसिन, दुल्हन की तरह सजा कमोड और दीवारें ऐसी कि आप बस निहारते रह जाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने कमोड को महंगे कालीन से सजाया हुआ है, वहीं बेसिन के ऊपर महंगी-महंगी मोतियां लगी हुई हैं. इसके अलावा फर्श पर भी महंगी कालीन बिछी हुई है. इंटरव्यू के दौरान शख्स बताता है कि उसका ज्यादातर समय बाथरूम में ही बीतता है. अब इस अनोखे ‘लव एंगल’ के बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया है.

इस दिलचस्प वीडियो को पाकिस्तान की कंटेंट क्रिएटर @sohna.pothwar01 ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर पब्लिक जमकर मौज ले रही है. एक यूजर ने कमेंट किया, सच में प्यार की कोई हद नहीं रही. दूसरे यूजर ने कहा, प्यार की नई परिभाषा. एक अन्य यूजर ने लिखा, लैला नहीं जर्म्स है वो भाई.

आमतौर पर लोग प्यार को केवल इंसानों से जोड़कर ही देखते हैं, लेकिन अगर किसी शख्स में निर्जीव वस्तु के प्रति फीलिंग्स जागने लगे, तो उसे ‘ऑब्जेक्टम सेक्सुअलिटी’ कहते हैं. इसमें इंसान किसी वस्तु के प्रति रोमांटिक आकर्षण महसूस करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *