दीवार पर इंजीनियर ने अफलातून अंदाज में टांगा AC, तस्वीर देखकर लोग पूछ रहे हैं-कैसे किया भाई?

दीवार पर इंजीनियर ने अफलातून अंदाज में टांगा AC, तस्वीर देखकर लोग पूछ रहे हैं-कैसे किया भाई?

अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी का ऐसा तांडव शुरू हो जाता है, जिससे बचने के लिए घर के सभी AC और कूलर चालू हो जाते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि लोग खुद को गर्मी से बचाने के लिए अलग लेवल का जुगाड़ करते हैं. इसी तरह का एक जुगाड़ इन दिनों सामने आया है. जहां एक घर में गजब तरीके से AC को फिट किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं और इंजिनियर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

हम सभी जानते हैं कि इंडिया में लोग जुगाड़ से अपना काम चलाना अच्छे से जानते हैं और इसके नमूने जब कभी लोगों के बीच सामने आते हैं तो वह तेजी से वायरल हो जाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें जुगाड़ के जरिए किसी ने स्प्लिट एसी को गजब तरीके से सेट किया है. जो देखने में बिल्कुल AC की तरह लग रहा है. जो दिखने में एकदम झंडे की तरह लग रहा है.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

आज के समय में गर्मी का इतना प्रचंड रुप देखने को मिलता है कि लगभग हर घर में AC लग चुका है और जिन लोगों के घर में नहीं, उन्हें यह तो पता ही होगा कि घर में AC कैसे लगा होता है, लेकिन वायरल हो रही इस तस्वीर में सबकुछ अलग देखने को मिल रहा है. यहां AC को घर में झंडे की तरह लगाया गया है और ऐसा कर पाना नॉर्मल इंजिनियर के बस की बात भी नहीं है, यही कारण है कि AC की ये तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.

इस तस्वीर को इंस्टा पर ghantaa नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो ये AC किसी अफलातून इंजीनियर ने ही टांगा होगा.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि ये AC का टाइगर टाइगर श्रॉफ वर्जन है.’ एक अन्य ने लिखा कि इस तरीके से अपने घर में AC कौन लगवाता है भइया.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *