Vaishakh Masik Shivratri 2025: वैशाख मासिक शिवरात्रि पर इस खास पूजा विधि से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की पूरी जानकारी!

Vaishakh Masik Shivratri 2025: वैशाख मासिक शिवरात्रि पर इस खास पूजा विधि से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की पूरी जानकारी!

वैशाख मासिक शिवरात्रि पर इस खास पूजा विधि से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की पूरी जानकारी!

Masik Shivratri Vrat 2025: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा की जाती है. मासिक शिवारात्रि का दिन बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने वालों के सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इसके अलावा कहते हैं कि जो भी कुंवारी कन्या मासिक शिवरात्रि का व्रत करती हैं, तो उसे मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.

वैशाख मासिक शिवरात्रि के मुहूर्त |April Masik Shivratri 2025 Shubh Muhurat

पंचांग के अनुसार, वैशाख मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त रात्रि 12 बजकर 3 मिनट से लेकर 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. इस दौरान भक्त भगवान शिव की विधि- विधान से पूजा कर सकते हैं.

- घर के मेन गेट पर भूलकर भी न रखें ये चीजें, छा जाएगी कंगाली!

मासिक शिवरात्रि पूजा सामग्री |Vaishakh Masik Shivratri Puja Samagri

मासिक शिवरात्रि की पूजा के लिए गंगा जल, पंच रस, इंत्र, गंध, रोली, मौली, जनेऊ, पंच मिष्ठान, बेलपत्र, धतुरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ का बालें, गाय का दूध, ईख का रस, चंदन, कपूर, धून, दिया, चंदन, पुष्प, पंच फल, पंच मेवा, दही, घी और शहद. इसके अलावा माता पार्वती की लिए श्रृंगार की वस्तुएं चूड़ी, बिंदी, चुनरी, सिंदूर की आवश्यकता होगी.

मासिक शिवरात्रि पूजा की विधि |Masik Shivratri Puja Vidhi

मासिक शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद व्रत तथा पूजन का संकल्प लें. रात को शुभ मुहूर्त में मासिक शिवरात्रि की पूजा करें. शिवलिंग का पहले साफ पानी से फिर दूध से और बाद में पुन: साफ जल से अभिषेक करें. इसके बाद फूल चढ़ाएं और शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इसके बाद अबीर, गुलाल, रोली, बिल्व पत्र, धतूरा आदि चीजें एक-एक करके चढ़ाते रहें. रात में अन्य प्रहर में भी इसी तरह शिवलिंग की पूजा करें और भोग लगाकर आरती करें.

भगवान शिव को लगाएं इन चीजों का भोग| Masik Shivratri bhagwan shiv ka bhog

मासिक शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा में उनकी प्रिय चीजें अर्पित करनी चाहिए. मासिक शिवरात्रि के दिन मौसमी फल, मालपुआ, ठंडाई और लस्सी विशेष रूप से शामिल होते हैं.

- 7 या 8 मई…मोहिनी एकादशी कब हैं? बस एक क्लिक में जानें

मासिक शिवरात्रि पूजा मंत्र |Masik Shivratri Bhagwan Shiv Ke Mantra

  • ॐ नमः शिवाय
  • ॐ त्र्यम्बकं यजामहे
  • ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि
  • ॐ नमो भगवते रुद्राय
  • ॐ सांब सदाशिव नमो नमः
  • ऊं पषुप्ताय नमः

मासिक शिवरात्रि का महत्व| Masik Shivratri Significance

मासिक शिवरात्रि को भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए इस रात को सबसे शक्तिशाली माना जाता है, क्योंकि यह शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक है, जो ब्रह्मांडीय ऊर्जा और संतुलन का प्रतिनिधित्व करता है, जो भक्तों को अपने मन और आत्मा को शुद्ध करने का अवसर प्रदान करती है.

- शनिदेव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत, ऐसे बदल जाती है जिंदगी!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *