Rafale-M Fighter Jet Deal: नई दिल्ली में भारत और फ्रांस ने 26 राफेल मरीन विमानों की ऐतिहासिक डील पर हस्ताक्षर किए. यह 63,000 करोड़ रुपये की डील भारत की नौसेना को और शक्तिशाली बनाएगी. रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने भारत की ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस डील के तहत भारत को 22 सिंगल-सीटर और 4 डबल-सीटर राफेल मरीन विमान मिलेंगे. जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होंगे.
यह डील फ्रांस के साथ भारत की अब तक की सबसे बड़ी रक्षा खरीद है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने 23 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई बैठक में इसे मंजूरी दी थी. विमानों की डिलीवरी 2028-29 में शुरू होगी और 2031-32 तक पूरी हो जाएगी. ये विमान INS विक्रांत पर तैनात होंगे. जो भारत का स्वदेशी विमानवाहक पोत है. दसॉ एविएशन ने इन विमानों को भारत की जरूरतों के अनुसार अनुकूलित किया है. जिसमें एंटी-शिप स्ट्राइक, परमाणु हथियार प्रक्षेपण, और 10 घंटे की उड़ान रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
राफेल-एम
राफेल-एम का डिज़ाइन नौसेना के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. यह 50.1 फीट लंबा विमान 15,000 किलो वजन और 11,202 किलो ईंधन क्षमता के साथ 52,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है. इसकी रफ्तार 2205 किमी/घंटा है और यह मात्र एक मिनट में 18,000 मीटर की ऊंचाई हासिल कर सकता है. यह पाकिस्तान के एफ-16 और चीन के जे-20 से कहीं बेहतर है. राफेल-एम में 30 एमएम की ऑटो कैनन, 14 हार्ड प्वाइंट्स, और शक्तिशाली एंटी-शिप मिसाइलें हैं. यह पनडुब्बी खोजने वाले रडार और हवा में रीफ्यूलिंग की सुविधा से लैस है जो इसकी रेंज को और बढ़ाता है.
नौसेना की ताकत में इजाफा
राफेल-एम INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर तैनात पुराने मिग-29के की जगह लेंगे. ‘राफेल-एम की तैनाती से समुद्र में भारत की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.’ एक रक्षा विशेषज्ञ ने कहा. इसकी उन्नत रडार तकनीक, बेहतर सेंसर, और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता इसे मिग-29 से श्रेष्ठ बनाती है. भारत ने पहले 2016 में 58,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल वायुसेना के लिए खरीदे थे. जो अब अंबाला और हाशिनारा में तैनात हैं.
भारत-फ्रांस संबंधों को नई ऊंचाई
यह डील न केवल रक्षा क्षेत्र में बल्कि भारत-फ्रांस के कूटनीतिक संबंधों को भी मजबूत करेगी. फ्रांस ने भारत की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए राफेल-एम को अनुकूलित किया. जिससे दोनों देशों के बीच विश्वास और गहरा हुआ है.
यह भी पढे़ं- 3 साल की जेल और 3 लाख का जुर्माना… भारत में रह रहे पाकिस्तानियों के पास 52 घंटे की मोहलत, वरना लिए जांएगे लपेटे में