News Just Abhi – (dearness allowance)। बढ़ती महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और गुड न्यूज आई है। दरअसल, लंबे समय से 18 माह के रुके हुए डीए (18 month DA update) को लेकर कर्मचारी लगातार मांग कर रहे थे। इस पर अब सरकार का जवाब आया है। कर्मचारियों को इस बकाया डीए की एरियर (DA arrears news) राशि भी दिए जाने की भी सूचना है। अब कर्मचारी बकाया महंगाई भत्ते की राशि व एरियर खाते में आने का इंतजार कर रहे हैं। इससे देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा।
साल 2020 में रोका गया था डीए-
केंद्र सरकार की ओर से साल 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों (central employees DA) का लगातार तीन तिमाहियों का डीए रोक लिया गया था। इसका कारण कोरोना काल था, इस दौरान देश पर आर्थिक संकट छा गया था और काफी सारा बजट स्वास्थ्य कार्यों में लगाना पड़ा। सरकार ने भी यही तर्क दिया है कि इसी कारण डीए रोकना पड़ा। कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक डीए (DA Arrear 2020) का पैसा रोका गया था।
कर्मचारियों की उम्मीदें इसलिए हैं प्रबल-
केंद्र सरकार ने इस साल में कर्मचारियों के लिए कई सौगात दी हैं। इससे एक बार फिर कर्मचारियों के बीच नई उम्मीदें जगी हैं। केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन की घोषणा, 12 लाख से ज्यादा तक की इनकम टैक्स छूट (tax exemption) जैसे कई राहत भरे कार्य कर्मचारियों के लिए किए हैं। आरबीआई भी रेपो रेट को कम करके लोगों को राहत पहुंचा चुका है।
नए साल में मिलेगी यह सौगात-
ऐसे में कर्मचारियों को लग रहा है कि नए साल में सरकार कर्मचारियों को नए वेतन आयोग की सौगात के साथ ही 18 माह का डीए (DA Arrears 2025 ) देगी। हालांकि यह तो समय ही बताएगा कि सरकार क्या फैसला लेती है। लेकिन यह तय है कि कर्मचारियों को बकाया डीए व नए वेतन आयोग (new pay commission) में से एक सौगात तो पक्का मिलेगी।
सरकार से की गई है यह मांग-
हालांकि सरकार कोरोना काल में रोके गए डीए (corona DA update) को राजस्व पर अतिरिक्त बोझ पड़ने का हवाला देते हुए इसे देने से नकार चुकी है लेकिन कर्मचारियों को अब भी यह डीए दिए जाने की उम्मीद है। कर्मचारियों की मांग है कि उनके बकाया डीए (DA Arrear update) को तीन किस्तों में उनके खाते में डाला जा सकता है। इससे सरकार का राजस्व भी प्रभावित नहीं होगा।
महंगाई भत्ते में अगली बार होगी इतनी बढ़ौतरी-
8वें वेतन आयोग अगले साल 1 जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है। उससे पहले 7वें वेतन आयोग के तहत एक और डीए बढ़ौतरी (DA Hike july 2025) कर्मचारियों को मिलनी है, जो जुलाई से दिसंबर तक होगी। महंगाई को देखते हुए व मार्च तक के AICPI के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता (DA kab milega) अगली छमाही के लिए 3 प्रतिशत बढ़ सकता है। यानी महंगाई भत्ता 55 से बढ़कर 58 प्रतिशत हो सकता है।