Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल पर बजरंगबली को ऐसे करें प्रसन्न, कृपा पाने के लिए इस विधि से करें पूजन!

Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल पर बजरंगबली को ऐसे करें प्रसन्न, कृपा पाने के लिए इस विधि से करें पूजन!

Bada Mangal 2025Image Credit source: pexels

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ मास के मंगलवारों का विशेष महत्व है, जिन्हें बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि बड़ा मंगल का दिन भगवान हनुमान की आराधना के लिए विशेष है. इस दिन श्रद्धा और भक्ति भाव से उनकी पूजा करने से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति आती है यदि आप भी इस खास दिन हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो यहां जानें उनकी पूजा करने की सही विधि और पूजा के जरूरी नियम.

कब-कब है बड़ा मंगल 2025?

  • पहला बड़ा मंगल: 13 मई 2025
  • दूसरा बड़ा मंगल: 20 मई 2025
  • तीसरा बड़ा मंगल: 27 मई 2025
  • चौथा बड़ा मंगल: 3 जून 2025
  • पांचवा बड़ा मंगल : 10 जून 2025

बड़ा मंगल पर ऐसे करें हनुमान जी की पूजा?

बड़ा मंगल पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सुबह स्नान कर साफ लाल वस्त्र धारण करें और मंदिर में जाकर या घर पर ही विधि से पूजन करें. साफ स्थान पर हनुमान जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. फिर फूल, चोला, सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें और ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जप करें. भोग में गुड़-चना या बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं. भक्तिभाव से आरती करें और आरती के बाद प्रसाद सभी को बांटें.

बड़ा मंगल पर हनुमान जी की कृपा पाने के विशेष उपाय

लाल वस्त्र धारण करें

बड़ा मंगल के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है.

व्रत रखें

यदि संभव हो तो इस दिन व्रत रखें, फलाहार या केवल जल ग्रहण करके व्रत रखा जा सकता है.

सेवा करें

मंदिर में या किसी जरूरतमंद की सेवा करना भी हनुमान जी को प्रसन्न करता है. जिससे जीवन में खुशहाली आती है.

शांति और संयम

इस दिन क्रोध और नकारात्मक विचारों से दूर रहें. शांत और संयमित रहें.

बड़ा मंगल का महत्व

बड़ा मंगल केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि आस्था का पर्व है. ऐसा माना जाता है कि ज्येष्ठ माह के मंगल को की गई हनुमान पूजा विशेष फलदायी होती है. लखनऊ में यह पर्व विशेष रूप से मनाया जाता है, जहां हनुमान मंदिरों में भारी संख्या में भक्त उमड़ते हैं और जगह-जगह भंडारे भी आयोजित किए जाते हैं. बड़ा मंगल वह दिन है जब हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं. सच्चे मन से की गई पूजा, सेवा और दान से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Diclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *