हमसे कलमा पढ़ने को कहा था, इनके सरगना को मारो: ऑपरेशन सिंदूर पर शहीद हुए सुशील नथैनील की पत्नी का दर्द..

पहलगाम हमले में मारे गए इंदौर के सुशील नथैनील की पत्नी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाथ जोड़कर खड़ी सुशील की पत्नी ने कहा- उन आतंकियों ने हर घर को तोड़ दिया है, सरकार का कदम अच्छा है लेकिन आतंकियों के सरगना को पकड़ना चाहिए.

पहलगाम के आतंकी हमले में 26 बेगुनाहों की हत्या के बाद से भारत ने एक करारा पलटवार किया है. भारत की तीनों सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है जिसमे… पहलगाम के आतंकी हमले में 26 बेगुनाहों की हत्या के बाद भारत ने पलटवार किया है. भारत की तीनों सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है जिसमे पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है. भारतीय सेना ने 7 मई को आधी रात को ही पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के ठिकानो पर एक साथ कई हमले कर दिए।इन हमलों में 90 आतंकवादी मारे गए. ऐसे में देश के एक-एक नागरिक के दिलों में मानो सुकून आ गया है. इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है, जिसमें मुख्य टारगेट जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा जैसे जिहादी ठिकाने थे, जो पिछले तीन दशकों से भारत पर बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार थे ।

इसी पहलगाम हमले में मारे गए इंदौर के सुशील नथैनील की पत्नी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाथ जोड़कर खड़ी हुई सुशील की पत्नी ने कहा- उन आतंकियों ने हर घर को तोड़ दिया हैं . हमसे कलमा पढ़ने को कहा था. हम ईसाई हैं, हम जानते ही नहीं थे कि कलमा क्या होता है. सभी औरतों के पतियो को जिस तरह से मारा गया था उन आतंकियों को भी वैसे ही मारा जाना चाहिए.

अभी भी पति की मौत के गहरे सदमे में नजर आ रही सुशील की पत्नी बात करते हुए लगातार अपने गले की चेन को तेजी से खींच रही हैं. वह कहती है- हम निहत्थे थे. हमें मारने वाले कायर थे.  सरकार ने  आतंकियों पर हमला किया है लेकिन इनके सरगना को भी पकड़ना चाहिए जो इन आतंकियों को पढ़ा रहे हैं. हमने कोई गुनाह नहीं किया था . परिवार की कमी कभी कोई पूरा नहीं कर सकता है.हमने जो आंखों से देखा हैं हम कैसे जिएंगे हमें भी नहीं पता.

Also Read:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *