भारत के बाद अब बलूचों का पाकिस्तान पर हमलाः उड़ाई पाक आर्मी की गाड़ी, 14 सैनिकों के उडे चिथडे

After India, now Balochs attack Pakistan: Pak army vehicle blown up, 14 killedAfter India, now Balochs attack Pakistan: Pak army vehicle blown up, 14 killed

नई दिल्ली। बलूच विद्रोहियों ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना पर हमला किया है. बीते 24 घंटे में पाक सेना पर बलूचों का यह दूसरा बड़ा हमला है, जिसमें 7 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया है.

यह हमला बोलान के माछकुंड में किया गया. बलूच लिबरेशन आर्मी की स्पेशल टेक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वैड ने पाकिस्तानी सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया. पाकिस्तानी सेना की गाड़ी को रिमोट से उड़ा दिया गया. यह हमला उस समय किया गया, जब पाकिस्तानी सेना मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी कर रही थी. इस हमले में 7 पाक सैनिकों की मौत की बात कही गई है.

इससे पहले भी बीएलए ने पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाकर हमला किया गया था, जिसमें कई पाक सैनिकों की मौत हो गई थी. यह हमला केच जिले के किलाग इलाके में हुआ था, जहां पाकिस्तानी सेना की टीम को निशाना बनाया गया था.

बलूचिस्तान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि बलूचिस्तान एक बेलगाम घोड़े की तरह है, जिस पर अब पाकिस्तान की कोई पकड़ नहीं रही और यह रात के समय और बेलगाम हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *