Haryana Update: garamiyo में AC राहत का सबसे भरोसेमंद माध्यम बन चुका है, लेकिन अगर इसके मेंटेनेंस और suraksha पर ध्यान न दिया जाए, तो यह सहूलियत के बजाय खतरे का कारण बन सकता है. यहां हम आपको ऐसे 5 hints बता रहे हैं जो अगर आपके AC में दिखाई दें, तो इन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.
1. AC से अजीब sound आना
अगर आपका AC चलने पर तेज खड़खड़ाहट, घर्षण जैसी sound या अचानक अलग तरह की ध्वनि पैदा कर रहा है, तो यह इंटरनल पार्ट्स के खराब या ढीले होने का hints हो सकता है. ऐसा होने पर मोटर पर अतिरिक्त दबाव बनता है जो कि short सर्किट या आग का कारण बन सकता है.
2. smell आना या जली हुई गंध महसूस होना
AC से अगर जली हुई गंध या किसी चीज के सड़ने जैसी smell आ रही हो, तो यह hints है कि वायरिंग में खराबी, मोटर का अधिक garam होना या फफूंदी व धूल का जमा होना हो सकता है. यह सीधे-सीधे short सर्किट और आग लगने की चेतावनी है. जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
जब AC पहले की तुलना में कम thanda करने लगे, तो यह समस्या कंप्रेसर में खराबी, रेफ्रिजरेंट गैस लीक या ज्यादा गंदे फिल्टर के कारण हो सकती है. इससे मशीन पर दबाव बढ़ता है और कंप्रेसर के अधिक garam होने से आग लगने की स्थिति बन सकती है.
4. बिजली के बिल में अचानक बढ़ोतरी
अगर आपने AC के उपयोग में कोई बदलाव नहीं किया. फिर भी बिजली का बिल अचानक बढ़ गया है, तो इसका मतलब है कि एसी की मोटर या आंतरिक सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा. इससे न केवल बिल बढ़ता है. बल्कि मशीन के अंदर अधिक garami भी पैदा हो सकती है, जो कि खतरनाक है.
5. sparkingग या धुआं दिखना
अगर आपके AC से sparkingग (चिंगारी) या धुआं निकलता दिखाई दे, तो तुरंत एसी को बंद करें और main स्विच से बिजली का कनेक्शन काट दें. यह गंभीर इलेक्ट्रिक फॉल्ट या fire लगने का स्पष्ट hints है. ऐसे में तुरंत प्रशिक्षित टेक्नीशियन की help लें और स्वयं कोई छेड़छाड़ न करें.