
बकरी से रचा ली शादी (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Meta AI
‘लव इज़ ब्लाइंड’, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. मतलब, प्यार की कोई सीमा नहीं होती. कोई जात-पात या फिर धर्म-मजहब नहीं होता, और प्यार किसी को भी किसी से भी किसी भी उम्र में हो सकता है. लेकिन इतना भी क्या अंधा कि कोई बकरी से ही ब्याह रचा ले. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक अनोखी शादी खूब चर्चा में है, जिसके बारे में जानकर नेटिजन्स दंग रह गए और चुटकी लेते हुए कह रहे हैं, ‘मेड फॉर इच अदर.‘
एक विचित्र रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के एक व्यक्ति ने कई असफल रिश्तों का सामना करने के बाद एक बकरी से शादी करने का फैसला किया. इस अनोखी कहानी ने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए बहुत कम विश्वसनीय सबूत हैं.
कथित तौर पर यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों के तहत हुई, जिसमें शख्स ने बकरी की मांग भरते हुए उसे अपनी जीवनसंगिनी चुना. वायरल पोस्ट के अनुसार, शख्स का मानना है कि बकरी के साथ उसे जो अपनापन महसूस हुआ, वो किसी इंसान के साथ नहीं मिल पाया.
रिपोर्ट के अनुसार, प्यार में बार-बार मिले धोखे से शख्स टूट चुका था. इसके बाद फैसला किया कि अब किसी भी इंसान से शादी नहीं करेगा, और अपने फैसले पर अडिग रहते हुए बकरी से शादी कर ली. ये भी देखें:Viral: समंदर किनारे आया ‘अजीब जीव’, देख दहशत में आ गए लोग
इस अनोखी घटना ने सोशल मीडिया पर मिलियन में व्यूज और लाइक्स बटोरे हैं. इसे इंस्टाग्राम पर @famous.pulse हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि मजेदार कमेंट्स की बौछार हो गई है. ये भी देखें:डिलीवरी बॉय है या स्पाइडर मैन? लड़के का ‘स्टंट’ देख सोच में पड़ गए लोग
जहां कुछ इंटरनेट यूजर्स ने शख्स के प्रति सहानुभूति व्यक्त की, जबकि अन्य ने इसे मजाक में उड़ा दिया. कुछ लोगों ने मौज लेते हुए कहा, मेड फॉर इच अदर. एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, एक दिन ब्रेकिंग न्यूज आएगी, दोनों झगड़ा हुआ और फिर मटन बिरयानी बन गई. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, आपको प्रेम की नहीं इलाज की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, कहां से आते हैं ऐसे लोग.
यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले इंडोनेशिया में 44 साल के सैफुल आरिफ नाम के एक शख्स ने बकरी से शादी करके सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, पाकिस्तान के सिंध में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई थी, जब भील समुदाय के एक युवक ने बकरी से ब्याह रचाकर सबको चौंका दिया था.
Disclaimer: टीवी9 इस अनोखी शादी की पुष्टि नहीं करता है. यह खबर वायरल पोस्ट के आधार पर बनाई गई है, जिस पर नेटिजन्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.