News Just Abhi : (8th CPC update)। केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को लेकर अपना रुख क्लियर कर दिया है। इससे कर्मचारियों व पेंशनर्स (employees and pensioners news) को करारा झटका लगा है और उनमें निराशा भी देखी जा रही है। अब तक सरकार हर 10 साल बाद नया वेतन आयोग लागू करती आई है।
7वें वेतन आयोग (7th pay commission) को लागू हुए 10 साल पूरे होने वाले हैं, इसके बावजूद अब तक नए वेतन आयोग का गठन भी नहीं किया गया है। ऐसे में अब 8वां वेतन आयोग (8th pay commission latest news) 2026 के बजाय और देरी से लागू होगा। इसके लिए कर्मचारियों को काफी इंतजार करना पड़ सकता है।
अप्रैल में होगा नए वेतन आयोग पर काम शुरू-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले तो बात वेतन आयोग के गठन (8th CPC formation) की है, जब इसका गठन हो जाएगा तभी कुछ कहा जा सकता है। गठन के बाद 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रिफ्रेंस (ToR) पर कार्म शुरू होगा। यह अप्रैल में हो सकता है। टर्म्स ऑफ रिफ्रेंस के लिए कैबिनेट (cabinet meeting) से मंजूरी मिलते ही इस बारे में आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी, इसके बाद ही आगे की प्रक्रियाओं पर काम शुरू होगा। सुझावों, फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) तय करने व सिफारिशें सरकार को सौंपे जाने तक इसमें समय लगेगा।
जानिये कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग-
पहले 8वें वेतन आयोग (8th CPC implement) को लेकर जनवरी 2026 से लागू होने की बातें हो रही थीं। अब चर्चाएं हैं कि इसमें देरी हो सकती है। क्योंकि इसके गठन में देरी हो रही है, इसके बाद और भी प्रक्रियाएं पूरी की जानी हैं, इसलिए ये 2027 तक लागू हो सकता है। यह जब भी लागू होगा तो 1 जनवरी 2026 से ही प्रभावी माना जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों को एरियर (arrear in 8th CPC) सहित राशि दी जाएगी।
इस बार कितना फिटमेंट फैक्टर होगा लागू-
इस बार फिटमेंट फैक्टर 1.92 से लेकर 2.86 तक हो सकता है। 7वें वेतन आयोग (7th pay commission news) में यह 2.57 था और महंगाई को देखते हुए इसे बढ़ाने की मांग कर्मचारी यूनियनों की ओर से की जा रही है। हालांकि सरकार की ओर से अभी फिटमेंट फैक्टर व नए वेतन आयोग (new pay commission) को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इतनी बढ़ जाएगी सैलरी-
वेतन व पेंशन में बढ़ौतरी (salary hike) के लिए फिटमेंट फैक्टर 7वें वेतन आयोग (7th CPC) की तरह 2.57 रहता है तो कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 46,260 रुपये प्रति माह पहुंच जाएगी। इसके अलावा 2.86 फिटमेंट फैक्टर (fitment factor in 8th CPC) लागू होने पर मिनिमम सैलरी 51,480 रुपये प्रति माह पहुंच जाएगी। 1.92 फिटमेंट फैक्टर तय होने पर कर्मचारियों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन 18 हजार से बढ़कर 34,560 रुपये प्रति माह पहुंच जाएगा।