Kanya Pujan 2025 Date: कब किया जाएगा अष्टमी और नवमी तिथि का कन्या पूजन? जानें सही तिथि, सामग्री और पूजा विधि

Kanya Pujan 2025 Date: कब किया जाएगा अष्टमी और नवमी तिथि का कन्या पूजन? जानें सही तिथि, सामग्री और पूजा विधि

कब किया जाएगा अष्टमी और नवमी तिथि का कन्या पूजन? जानें सही तिथि, सामग्री और पूजा विधि

Chaitra Navratir 2025 Ashtami Navami Date: नवरात्रि में कन्या पूजन का खास महत्व है. कन्या पूजन को कंजक पूजा भी कहते हैं. हिंदू धर्म में कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है. लोग अष्टमी और नवमी तिथि को कन्याओं का पूजन तथा भोजन कराते हैं. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत इस साल 30 मार्च से हुई, जिसका समापन 6 अप्रैल को रविवार को होगा. इस बार चैत्र नवरात्रि सिर्फ 8 दिन की है, जिसके वजह से अष्टमी और नवमी तिथि और कन्या पूजन को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कन्या पूजन कब और कैसे करें? आइए जानते हैं.

अष्टमी और नवमी की तिथि कब है?Chaitra Navratir 2025 Ashtami Navami Tithi

वैदिक पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि के शुरुआत 4 अप्रैल को रात 8 बजकर 12 मिनट पर होगी. वहीं तिथि के समापन 5 अप्रैल को शाम 7 बजकर 26 मिनट पर होगी, जिसके बाद महानवमी तिथि का शुरुआत हो जाएगी जो कि 6 अप्रैल को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. ऐसे में अष्टमी तिथि का कन्या पूजन 5 अप्रैल और महानवमी 6 अप्रैल को होगी.

- हनुमान जयंती पर करें इन खास मंत्रों का जाप, जीवन का हर संकट होगा दूर!

कन्या पूजन की सामग्री| chaitra navratri kanya pujan samagri list

कन्याओं का पैर धोने के लिए साफ जल, और कपड़ा, बैठना के लिए आसन, गाय के गोबर से बने उपले, पूजा की थाली, घी का दीपक, रोली, महावर, कलावा ,चावल, फूल, चुन्नी, फल, मिठाई, हलवा-पूरी और चना, भेंट और उपहार.

कन्या पूजन विधि (Kanya Pujan Vidhi)

कंजक पूजन के लिए अष्टमी या नवमी के दिन सुबह जल्दी उठकर घर और पूजा स्थल की साफ-सफाई करें. फिर स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद भगवान गणेश और महागौरी की पूजा करें. कन्या पूजन के लिए कन्याओं को और एक बालक को आमंत्रित करें. जब कन्याएं घर में आए तो माता का जयकारा लगाएं. उसके बाद सभी कन्याओं का पैर खुद अपने हाथों से धुलें और पोछें. इसके बाद उनके माथे पर कुमकुम और अक्षत का टीका लगाएं. फिर उनके हाथ में मौली या कलावा बाधें. एक थाली में घी का दीपक जलाकर सभी कन्याओं की आरती उतारें. आरती के बाद सभी कन्याओं हलवा-पूरी, चना का भोग लगाएं. भोजन के बात अपनी सामर्थ अनुसार कन्याओं को कुछ न कुछ भेंट जरूर दें. आखिरी में कन्याओं का पैर छूकर उनका आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें.

- धन लाभ के लिए नवरात्रि में तुलसी पर क्या चढ़ाना चाहिए?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *