सिरसा में इंपाउंड वाहनों को नहीं छुड़वाने आए वाहन मालिक, अब पुलिस करवाएगी नीलामी


mhendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा यातायात पुलिस की ओर से वर्ष 2023-2024 में वाहन चेकिंग के दौरान नियमों की अवहेलना करने के मामले में सैकड़ों वाहनों को इंपाउंड किया गया। लेकिन अभी तक वाहन मालिकों ने अपने वाहनों को छुड़वाने की जहमत नहीं उठाई है।

 इस सिलसिले में जिला यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि वर्ष 2023-2024 में वाहन चेकिंग के दौरान नियमों की अवहेलना करने के मामले में सैकड़ों वाहनों को इंपाउंड किया गया। 
वाहन मालिकों को 2-3 बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं फिर भी वाहन मालिकों ने अपने वाहनों को नहीं छुड़वाया। उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से भी वाहन मालिकों को सूचित किया जा चुका है। 

यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि अब यदि आगामी एक सप्ताह के अंदर मालिकों ने अपने वाहनों को नहीं छुड़वाया तो वाहनों की नीलामी करवाने की कार्रवाई उमल में लाई जाएगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *