News Just Abhi – (DA hike News)। केंद्र सरकार द्वारा नए वित्त वर्ष की शुरुआत से कुछ समय पहले ही डीए में बढ़ौतरी को लेकर अपना फैसला सुना दिया था। इसकी वजह से कर्मचारियों को काफी लाभ हुआ था और उनके भत्ते में भी शानदार बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।
ऐसे में अब कर्मचारियों को डीए में अगली बढ़ौतरी (Next hike in DA) का इंतजार है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों को अलगे भत्ते की सौगात देने वाली है। इसकी वजह से कर्मचारियों की वेतन में भी इजाफा देखने को मिलेगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत से पहले हुआ डीए का ऐलान-
केंद्र सरकार ने नए फाइनेंशियल ईयर (new financial year) की शुरुआत होने से ठीक पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दे दी है। केंद्र सरकार ने पिछले पिछले शुक्रवार को सरकारी कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 2 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है। इससे पहले कर्मचारियों को 53 प्रतिशत के हिसाब से डीए (DA hike update) दिया जा रहा था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 55 प्रतिशत तक कर दिया गया है।
इससे पहले सरकार ने बढ़ाया था इतना डीए-
इससे पहले सरकार ने दिवाली से पहले अक्टूबर 2024 (DA hike in oct. 2024) में कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की थी। इस दौरान सरकार ने कर्मचारियों के डीए को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत तक कर दिया गया था। सरकार के इस फैसले की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों (Update for govt. employees) की सैलरी और पेंशनहोल्डर्स की पेंशन में शानदार इजाफा देखने को मिला।
साल में दो बार बढ़ाया जाता है डीए-
केंद्र सरकार महंगाई और प्राइस इंडेक्स (Price Index) को मध्यनजर रखते हुए डीए को साल में दो बार बढ़ाती है। इसके हिसाब से ये तय किया जा सकता है कि कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर्स (Update for Pensionholders) की कमाई सुरक्षित रहे। DA में पहली बढ़ौतरी एक जनवरी को की जाती है। इस बढ़ौतरी (DA hike update) का ऐलान मार्च माह में किया जाता है। इस हिसाब से दूसरी बढ़ोतरी एक जुलाई से प्रभावी हो जाती है। इसकी घोषणा अक्टूबर माह में की जाती है।
इस हिसाब से मिलेगा डीए एरियर-
केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में हुई ये बढ़ोतरी (DA hike news) 1 जनवरी 2025 से लागू की जाएगी। ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर्स को एरियर मिलेगा। ऐसे में कुछ लोगों के मन में ये सवाल है कि सरकार इस एरियर को कब देगी और उन्हें कितना एरियर (DA arrer update) दिया जाएगा। वहीं अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनहोल्डर्स को अप्रैल की सैलरी के साथ जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का एरियर (DA arrer news) भी जोड़कर दिया जाएगा।
जानिये कर्मचारियों को मिलेगा कितना एरियर-
जानकारी के लिए बता दें कि डीए में बढ़ौतरी (DA hike news) के ऐलान के बाद जिन सरकारी कर्मियों की मिनिमम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये प्रति माह है उनकी सैलरी में हर महीने 360 रुपये तक का इजाफा देखने को मिलेगा। ऐसे में उन्हें जनवरी, फरवरी और मार्च के एरियर (DA arrer) के रूप में 1080 रुपये भी इसी तरह से दिये जाएगें। इस हिसाब से 9 हजार रुपये तक की बेसिक पेंशनभोगियों की पेंशन में 180 रुपये प्रति महीने तक की बढ़ौतरी की जाएगा। इस हिसाब से उन्हें तीन महीने के लिए 540 रुपये का एरियर (DA arrer news) दिया जाएगा।
8वें वेतन आयोग में मर्ज होगा डीए-
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार (Central government update) ने इस साल की शुरुआत में 8वें वेतन आयोग को भी मंजूरी दे दी गई थी। हालांकि, अभी तक इसका गठन नहीं किया गया है। अप्रैल में इसके लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किए जाने की संभावना है। एक बार सरकार आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू कर दिया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन में मर्ज कर दिया जाएगा। इसी हिसाब से उनका DA जीरो हो जाएगा।