
विदेशी महिला का जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिकImage Credit source: Instagram/@sharmayogendraofficial
सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते हैं. उनमें से कुछ चौंकाने वाले होते हैं, तो कुछ नेटिजन्स के दिल को छू जाते हैं. वहीं, कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जिन्हें देखकर इंटरनेट की पब्लिक अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाती है. ऐसे ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित किया है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर बेहाल हो गए हैं. वायरल हुई क्लिप एक विदेशी महिला का है, जो अपने दिलचस्प जवाब की वजह से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है.
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sharmayogendraofficial अकाउंट से योगेंद्र शर्मा नाम के यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘विदेशियों को भारत का ये गाना पसंद है, सुनोगे तो हंसी रोक नहीं पाओगे.’ और ठीक वैसा ही हुआ है. जब लोगों ने इस वीडियो को देखा, तो अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत घूमने के दौरान एक विदेशी महिला से यूट्यूबर कुछ सवाल कर रहा होता है. इसी दौरान वह महिला से पूछता है कि उसे कौन सा राजस्थानी गाना सबसे अधिक पसंद है? बता दें कि बॉलीवुड फिल्म और उसके गानों के दीवाने पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प था कि विदेशी महिला क्या जवाब देती है. ये भी देखें: नेपाल में ही दिखेगा ऐसा नजारा! आप बस VIDEO देखकर लीजिए मजे
यूट्यूबर का सवाल सुनकर विदेशी महिला कुछ सेकंड के लिए पॉज लेती है, और सोचने लगती है. तभी पीछे से कोई कहता है, ‘पल्लो लटके मारो पल्लो लटके.’ इस पर विदेशी महिला बोलती है, नहीं…मुझे कचरा वाला सॉन्ग पसंद है. वो गाना कौन सा है, आप खुद वीडियो में देख लीजिए. ये भी देखें: ‘होटल में रुकें, तो तिजोरी में रखें टूथब्रश’, Air Hostess ने खोले ऐसे डर्टी सीक्रेट, जानकर हिल गए लोग
विदेशी महिला को भारत का ये गाना है पसंद, सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी
ये वीडियो 26 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था, जो अभी भी ट्रेंड में है और सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. पोस्ट को अब तक 41 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि कमेंट सेक्शन में यूजर्स हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं. आपको यह वीडियो कैसा लगा, हमें हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट करके जरूर बताएं.