रोड पर शख्स ने दौड़ाई ‘पलंग कार’, बेड को बना दी चलती-फिरती गाड़ी, वीडियो देख लोगों ने लिए मजे

रोड पर शख्स ने दौड़ाई 'पलंग कार', बेड को बना दी चलती-फिरती गाड़ी, वीडियो देख लोगों ने लिए मजे

पलंग से बनाई कार Image Credit source: Instagram

जुगाड़ के जरिए हम लोग अपनी किसी भी समस्या का समाधान अच्छे से कर सकते हैं. हालांकि कई बार लोगों के सामने ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद आंखों पर बिल्कुल यकीन नहीं होता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक बेड को इस तरीके से मॉडिफाई किया है कि लोग उसे देखने के बाद काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं और यही कहे रहे हैं कि इस तरह की हरकत कौन करता है भाई?

अपने देश में बिना डिग्री वाले इंजीनियर आपको खूब देखने को मिल जाएंगे, जो अपने अनोखे टैलेंट के जरिए ऐसी-ऐसी चीज बना देते हैं. जिसे देख लोग हैरान रह जाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए शख्स ने पलंग को ही 4-व्हीलर गाड़ी में तब्दील कर दिया. बंदे का ये अनोखे जुगाड़ देख लोग लोग काफी ज्यादा हैरान है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पलंग सड़क के बीचोंबीच चल रही है और ड्राइवर सीट के लिए बीच में एक जगह छोड़ी है, जिसके सहारे वो पलंग को ड्राइव करते नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर मजे से पलंग को ड्राइव करता नजर आ रहा है. इस अनोखे आविष्कार को देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है क्योंकि इस तरह की गाड़ी इससे पहले सड़क पर नहीं देखी गई है. वैसे अगर आप वीडियो को देखें तो आपको समझ आएगा कि शख्स ने कार के पहिए, मोटर, स्टेयरिंग को पलंग की बॉडी में फिट कर दिया है और इसे सड़क पर मजे से दौड़ाता हुआ नजर आ रपहा है. रास्ते में जुगाड़ को देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है.

इस वीडियो को इंस्टा पर @noyabsk53 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद पूछा कि ये मोटर और स्टेयरिंग इसमें कैसे फिट किए होंगे.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि अपना बोरिया बिस्तर समेटकर जाओ घर पर कोई कहे तो ऐसा ही होता है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *