इस डिग्री वाले ज्यादा बनते हैं IAS/IPS, इस सब्जेक्ट में छिपा है UPSC पास का राज ⁃⁃

इस डिग्री वाले ज्यादा बनते हैं IAS/IPS, इस सब्जेक्ट में छिपा है UPSC पास का राज

जयपुर. भारत देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा। जिसमें पास होकर लोग IAS और IPS बनते हैं। हर साल लाखों की संख्या में लोग इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन करीब 1 हजार लोग ही इसके रिजल्ट में पास होते हैं।

बात करें राजधानी दिल्ली की तो वहां सालाना लाखों लोग इसकी तैयारी करने के लिए जाते हैं।

कौन सा सिलेबस या डिग्री वाले ज्यादा बनते हैं IAS/IPS

अब आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा कि आखिर ऐसी कौन सा सिलेबस या डिग्री होती है जो हासिल करने के बाद आप इस परीक्षा को पास करते हैं। लेकिन आप चाहे किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई किए हुए हो। आप यह परीक्षा दे सकते हैं। बस केवल आपके पास बैचलर या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। मतलब परीक्षा में शामिल होने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है।

डॉक्टर या फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट भी इससे हैं पीछे

चाहे डॉक्टर हो, इंजीनियर हो या फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट सभी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन बात करें पिछले 7 साल की तो इस परीक्षा को सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले कैंडिडेट्स ने पास किया है। या यूं कहे कि इंजीनियर ही IAS, IPS बने हैं।

7 साल में 3 हजार इंजीनियरिंग डिग्रीधारी ने पास की UPSC

पिछले करीब 7 साल में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने UPSC एग्जाम पास किया है। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। इसमें 3 हजार लोग तो ऐसे हैं जो इंजीनियरिंग डिग्रीधारी थे।इस एग्जाम में स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा पॉलिटिकल साइंस, इंटरनेशनल अफेयर्स, भूगोल जैसे सब्जेक्ट ऑप्शनल सब्जेक्ट में चुनते हैं।

एक्सपर्ट्स ने बताई इसके पीछे की असली वजह

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अमूमन आज भी देश में मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट को सबसे हार्ड माना जाता है लेकिन यूपीएससी में सभी सब्जेक्ट से पेपर बनता है। ऐसे में इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट साइंस और मैथ्स जैसे कठिन सब्जेक्ट में तो इंटेलीजेंट होते ही हैं। वहीं अन्य सब्जेक्ट्स की पढ़ाई करके उनकी सक्सेस रेट ज्यादा होती है। यही एक कारण है कि इंजीनियरिंग के स्टूडेंट सबसे ज्यादा इस परीक्षा में 7 साल में पास हुए हैं।