News Just Abhi, Digital Desk- (8th Pay Commission) देशभर के केंद्रीय कर्मचारी 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिससे उनकी बेसिक सैलरी में वृद्धि की संभावना है. सरकार ने आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है, लेकिन अब तक तीन सदस्यीय पैनल का गठन होना बाकी है.
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने नए वेतन आयोग के गठन के बारे में एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया था. उन्होंने लोकसभा में कहा थ कि सरकार ने रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेनिंग (Department of Personnel and Training) और राज्यों सहित प्रमुख हितधारकों से टर्म ऑफ रिफ्रेंस (ToR) पर इनपुट मांगे हैं.
इस दौरान वित्त मंत्री ने यह जानकारी दी थी कि भारत में इस समय लगभग 36.57 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और 33.91 लाख पेंशनर्स हैं. नए वेतन आयोग से इन सभी कर्मचारियों (employees) का फायदा होगा. उन्होंने बताया कि 8वें वेतन आयोग से डिफेंस कर्मचारियों और उनके पेंशनर्स को भी फायदा होगा.
कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए कितना फिटमेंट फैक्टर होगा यूज?
कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैलरी बढ़ोतरी के लिए 1.92, 2.28 और 2.86 फिटमेंट फैक्टर में से किसी एक का चयन किया जा सकता है.
ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 30,200 रुपये तो आठवें वेतन आयोग में 1.92, 2.28 और 2.86 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर उनकी सैलरी में कितना इजाफा होगा? (How much will the salary of employees increase based on the fitment factor?) अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.
70 हजार रुपये सैलरी पाने वाले कर्मचारियों का संशोधित वेतन-
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,34,400 रुपये
2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,59,600 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 2,02,200 रुपये
61 हजार रुपये बेसिक सैलरी वालों की कितनी होगी बढ़ोतरी?
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,17,120 रुपये
2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,39,080 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,74,460 रुपये
50400 रुपये पाने वाले कर्मतचारियों की सैलरी में कितना होगा इजाफा?
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 96,768 रुपये
2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,14,912 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,44,144 रुपये
40600 बेसिक सैलरी वालों का कितना बढ़ेगा वेतन?
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 77,952 रुपये
2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 92,568 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 1,16,116 रुपये
30200 रुपये मूल वेतन पाने वालों का अनुमानित संशोधित वेतन-
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 57,984 रुपये
2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 68,856 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 86,372 रुपये
20,300 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का अनुमानित संशोधित वेतन-
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर- 38,976 रुपये
2.28 फिटमेंट फैक्टर पर- 46,284 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर पर- 58,058 रुपये