
बॉलीवुड में तमाम संघर्ष की यात्रा कर हीरोइन बनना किसी कोई आसान काम नहीं है। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। लेकिन इससे भी मुश्किल है हीरोइन बनकर बॉक्स ऑफिस पर अपने स्टारडम की चमक दिखाना और फिल्म को हिट कराना।बॉलीवुड की एक ऐसी हीरोइन हैं जिन्होंने 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया लेकिन अभी तक 1 सिंगल हिट नहीं दे पाईं।खास बात ये है कि ये हीरोइन कोई छोटी-मोटी एक्ट्रेस नहीं बल्कि सनी देओल के साथ डेब्यू कर चुकी है।इतना ही नहीं ऋतिक रोशन की भी ऑनस्क्रीन हीरोइन रह चुकी हैं।इसके बाद भी अभी तक 1 भी हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं।लेकिन इन सब बातों से भी ज्यादा खास ये है कि फ्लॉप होने के बाद भी इस हीरोइन की डिमांड कम नहीं हुई।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये हीरोइन 1 मिनट परफोर्म करने के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की। ।
11 साल में नसीब नहीं हुई सिंगल हिट
25 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में जन्मी उर्वशी बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया की तरफ आकर्षित रही हैं। बॉलीवुड में करियर शुरू करने से पहले उर्वशी ने कई मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स में भी हिस्सा लिया था। साल 2013 में आई फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में उर्वशी ने सनी देओल के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसके बाद साल 2014 में उर्वशी को फेम मिला हनी सिंह के गाने ‘लव डोज’ से। ये गाना सुपरहिट रहा और उर्वशी को भी पहचान दिला गया। इसके बाद 2015 में उर्वशी ने ‘भाग जॉनी’ नाम की फिल्म में काम किया। ये फिल्म भी बुरी तरह पिट गई। इसी साल उर्वशी ने 2015 में मिस यूनिवर्स में भी हिस्सा लिया। हालांकि उर्वशी इस प्रतियोगिता में जीत नहीं पाईं। इसके बाद भी उर्वशी बॉलीवुड फिल्मों में काम करती रहीं। अब तक 10 से ज्यादा फिल्में कर चुकीं उर्वशी को एक भी बॉक्स ऑफिस हिट नहीं मिली है।
1 मिनट की फीस है 1 करोड़?
साल 2017 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ में भी उर्वशी नजर आई थीं। हालांकि ये फिल्म भी कमाई के मामले में फिसड्डी रही थी। अब तक 30 से ज्यादा पोजेक्ट्स कर चुकीं उर्वशी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्मों के साथ आइटम सॉन्ग्स और ईवेंट्स में भी उर्वशी शामिल होती रहती हैं। बीते 2 साल पहले हुए क्रिकेट के वर्ल्डकप में भी उर्वशी को इन्वाइट किया गया था। उर्वशी ने यहां अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता था। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भी उर्वशी करियर में हिट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी 1 मिनट परफोर्म करने के लिए 1 करोड़ रुपयों की फीस चार्ज करती हैं। अब इस साल भी उर्वशी 5 फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अब देखना होगा कि ये साल उर्वशी की किस्मत में बॉक्स ऑफिस पर कितनी सफलता दिलाता है।