
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखने के बाद हम अपना माथा पीटने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
मियां जी को देखकर पगला जाती है वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की दिख रही है, जो मुस्लिम लड़कों की तारीफ कर रही है। एक गाने पर वह डांस करती है, जिसके बोल हैं मुसलमान का लड़का मस्त-मस्त। गाने में आगे कहा जाता है कि उसकी सूरत में खो जाती हूं फिर उनके फेरे में आ जाती हूँ। मियां जी हंसकर देखता है तो पगला जाती हूं। ये यूपी-बिहार के रंगदार हैं। चलते हैं एक दम स्वैग में।
सुनाई खरी-खोटी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर रितिका नाम की आईडी से अपलोड किया गया है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । लड़की ने कई वीडियो बुर्के में भी डाल रखा है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो में वह माथे पर चंदन लगाए हुए दिख रही है। वीडियो देखकर मुस्लिम यूजर्स जहां खुश रहे हैं, वहीं हिन्दू, लड़की को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इतना सच भी नहीं बोलना था मियां जी के बारे में।