‘चाट युद्ध’ के बाद बागपत में अब ‘झाड़ू युद्ध’… गाड़ी साइड करने के लिए सड़क पर संग्राम- Video

'चाट युद्ध' के बाद बागपत में अब 'झाड़ू युद्ध'... गाड़ी साइड करने के लिए सड़क पर संग्राम- Video

झाड़ू से पीटता युवक.

22 फरवरी 2021, बागपत का ‘चाट युद्ध’ याद है? बागपत जिले के बड़ौत बाजार में ग्राहकों को बुलाने पर दो चाट दुकानदार भिड़ गए थे. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह लड़ाई सोशल मीडिया पर छा गई और जमकर वायरल हुई. अब एक बार फिर बागपत में ‘युद्ध’ छिड़ गया. इस बार गाड़ी की मामूली साइड लगने पर दो पक्षों के बीच बीच सड़क पर बवाल हो गया. दोनों ने झाड़ू और डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया.

बागपत के अमीनगर सराय कस्बे में हुई इस अनोखी लड़ाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. मामूली गाड़ी की साइड लगने को लेकर ऐसा बवाल मचा कि बीच सड़क पर झाड़ू और डंडे चलने लगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ लोग दो युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि दोनों युवक बार-बार माफी मांगते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद दबंगों का गुस्सा कम नहीं हुआ.

पिटाई से युवक हुए घायल

झाड़ू और डंडों से मारपीट की ये घटना उस वक्त हुई जब दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. आसपास खड़े लोग बीच-बचाव की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. ये पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के मेन बाजार का है, जहां दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

बागपत में छोटे-छोटे विवादों का इस तरह हिंसक रूप लेना अब आम बात बनती जा रही है. फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो के आधार पर बागपत की सिंघावली अहीर थाना पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *