नई दिल्ली: 11 अप्रैल को शुक्रवार की सुबह बजाज ऑटो के गैर-कार्यकारी निदेशक मधुर बजाज का निधन हो गया है. उन्हें कुछ दिन पहले स्वास्थ्य समस्या के कारण साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में स्ट्रोक पड़ने के बाद भर्ती कर दिया था। 63 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अखिरी सांस ली है।
बजाज समूह की हिस्सेदारी
मधुर बजाज इस वक्त बजाज फिनसर्व लिमिटेड, बजाज इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड और बजाज ग्रुप के साथ अन्य कंपनियों के डायरेक्टर भी थे। इन्होंने 24 जनवरी 2024 को स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मधुर देश के सबसे अमीर शख्स में से एक थे। वह अपने पीछे 35 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं। मधुर की कुल संपत्ति लगभग 4.1 बिलियन डॉलर आंकी गई है। वह बजाज परिवार के उन सदस्यों में से एक थे, जिनके पास बजाज समूह की हिस्सेदारी थी।
अरबपतियों में से एक मधुर बजाज
मधुर बजाज सहित बजाज परिवार को 2024 में फोर्स इंडिया की 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में 10 वें स्थान पर रखा गया था। इनकी कुल संपत्ति 23.4 बिलियन डॉलर थी। बजाज ग्रुप देश की अग्रणी ऑटो कंपनी में से एक है, जिसका टू-व्हीलर्स के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण योगदान है। अगर फरवरी 2021 की अरबपतियों की सूची की बात की जाए तो मधुर बजाज 421 वें स्थान पर थे। इनके पास में 31 मार्च 2025 तक के कई कंपनियों के शेयर भी हैं। इन शेयरों की कीमत 2,914.4 करोड़ रुपये से अधिक है। साथ ही इनके परिवार की संपत्ति भी करोड़ों रुपये में है।
मधुर का परिचय
मधुर बजाज का जन्म 19 अगस्त 1952 को हुआ था और वे दून स्कूल, देहरादून के एलुमनाई भी रहे हैं। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। इन्होंने साल 1973 में मुंबई के Sydenham College से अपनी बी.कॉम की डिग्री पूरी की थी।इसके बाद इन्होंने स्विट्जरलैंड के Lausanne में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट से एमबीए की डिग्री भी ली है।
बजाज का शेयर
इस समय शेयर बाजार में तेजी चल रही है और बजाज ऑटो के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। जहां, सेंसेक्स आज 15,00 अंकों की तेजी के साथ 75,385.32 रुपये का कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर बजाज ऑटो के स्टॉक में 2.20 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा पर अजित पवार का बड़ा बयान, बोले- ‘तब मैं मुंबई में…’