BF के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहन, भाई ने ले ली दोनों की जान

Bihar News: बिहार के मोतिहारी से प्रेमी-प्रेमिका की हत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात को लड़की के भाई ने उसे उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद वो आग-बबूला हो गया. गुस्से में आकर उसने हथौड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों (प्रेमी-प्रेमिका) की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर केसरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाई गई.

सूचना मिलने पर चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. एफएसएल की टीम बुलाकर मौके पर जांच कराई गई. बताया जा रहा है कि मृतक प्रेमी युवक दो माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था. उम्र से प्रेमी-प्रेमिका बालिग थे.

रघुनाथपुर का रहने वाला था प्रेमी युवक

पूरी घटना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव की है. मृतक प्रेमी युवक केसरिया थाना क्षेत्र की दरमाहा पंचायत के रघुनाथपुर का रहने वाला था. वहीं प्रेमिका त्रिलोकवा गांव की रहने वाली थी. घटना की जानकारी देते हुए चकिया के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात प्रेमिका के घर में प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में युवती के भाई ने रंगे हाथों पकड़ लिया था. इसके बाद घर में रखे हथौड़े से उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी.

अपराधी छवि का था प्रेमी विकास

पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवती के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को भी जब्त कर लिया गया है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की है. यह बता सामने आई है कि प्रेमी विकास कुमार अपराधी छवि का युवक था. वो हत्या और वाहन चोरी के कई कांडों में जेल भी जा चुका था. हाल ही में रामनवमी के मौके पर केसरिया थाने की पुलिस ने विकास कुमार के खिलाफ एक कार्रवाई भी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *