होटल में रात 2 बजे पकड़ाया सेक्स रैकेट, कमरों में कॉल गर्ल्स के साथ मिले लड़के

Sex racket busted in hotel at 2 am, boys found with call girls in roomsSex racket busted in hotel at 2 am, boys found with call girls in rooms

Sex Racket Caught: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।शनिवार रात करीब दो बजे पुलिस ने सिटी सेंटर स्थित होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस में दबिश दी।जहां दो कमरों से दो युवकों के साथ दो कॉल गर्ल आपत्तिजनक हालत में मिलीं।इसके बाद पुलिस के द्वारा दूसरे कमरों की तलाशी ली गई तो एक दूसरे कमरे में पांच लड़कियां एकसाथ बैठी मिली।वहीं एक लड़की होटल में रिसेप्शनिस्ट बनकर बैठी थी। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं।

जब होटल में पुलिस की रेड पड़ी तो कमरों से 8 लड़कियां और 5 युवक मिले। ये युवतियां बंगाल, पंजाब, चंडीगढ़, मेरठ सहित राज्यों की हैं। इन सभी लड़कियों की उम्र 20-25 साल के बीच है। पुलिस के द्वारा नेपाली लड़की, मैनेजर और ग्राहकों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर देह व्यपार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कैसे खुली सेक्स रैकेट की पोल
सिटी सेंटर कैलाश विहार इलाके में संचालित होने वाले होटल हवेली गेस्ट हाउस में लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार-रविवार की रात प्लान बनाकर रेड मार दी। इसकी जिम्मेदाररी सीएसपी हिना खाने ने इंस्पेक्टर प्रीति भार्गव, दीप्ति तोमर को सौंपी। रात दो बजे के आसपास हेड कॉस्टेबल को ग्राहक बनाकर होटल के अंदर भेजा गया। कस्टम जैसी ही रिसेप्शन पर पहुंचा और बोला चाहिए। इसके बाद रिसेप्शनिस्ट ने घंटे का 1 हजार चार्ज बताया।

एक हजार देकर लड़की बुक की…
कांस्टबेल के द्वारा 1 हजार रुपए देकर बुकिंग कर ली गई। इसके बाद पुलिस की टीम को इशारा कर दिया। जहां महिला टीम पहले से ही तैयार थी। जब टीम ने होटल के अंदर दबिश दी उन्हें दो युवक दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले। जिसमें एक लड़की चंडीगढ़ और दूसरी सिलीगुड़ी की है। इसके बाद दूसरे कमरे में पुलिस पहुंची तो वहां तैयार बैठी पांच युवतियां मिली। जो कि ग्राहक का इंतजार कर रही थी।

पुलिस को जांच में पता चला है कि लड़कियां दिल्ली से एजेंटों के द्वारा सप्लाई किया जाता था। इन युवतियों को होटल वाले ने दिल्ली में एक एजेंट से संपर्क कर बुक किया था। जिसके बाद ये ग्वालियर आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *