lord Shiva’s Favorite Offerings : इन 10 भोग से जल्दी खुश होते हैं देवों के देव महादेव…भक्तों को देते हैं मनचाहा वरदान!

lord Shiva's Favorite Offerings : इन 10 भोग से जल्दी खुश होते हैं देवों के देव महादेव...भक्तों को देते हैं मनचाहा वरदान!

Shivji Ki Belpatra Se Puja

lord Shiva’s Favorite Offerings : भगवान भोलनाथ भोलेभाले हैं, शिव ऐसे देवता है जो भक्तों की भक्ति से जल्द खुश हो जाते है. भक्तों पर प्रसन्न होकर शीध्र वरदान दे देते हैं. यही कारण भक्त भी शिव की आराधना का कोई मौका नहीं छोड़ते. शिव देवों के देव है लिहाजा उनकी आराधना से कोई विमुख नहीं हो सकता. ये तो सब जानते हैं कि सोमवार शिव भक्ति का खास दिन है लेकिन ये कम लोग जानते हैं कि शिव किन चीजों से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. तो हम उस राज से आपको अवगत कराते हैं.

शिव पूजन में बहुत से ऐसे भोग अर्पित किये जाते हैं जो अन्य किसी देवता को नहीं अर्पण किये जाते जैसे- बेलपत्र, भांग,आक आदि. शिव पूजन में जल, दूध, दही, शहद, घी, चीनी, ईत्र, चंदन, केसर, भांग पदार्थों की अत्याधिक महत्ता है. ये सब भोग पदार्थ शिव को अति प्रिय है. इन चीजों से शिवलिंग को स्नान कराने पर शिव शीध्र फलदायी हो जाते हैं और भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी करते हैं. इन 10 भोग पदार्थों के फल किस प्रकार है जान लेते हैं.

  • जल- शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत होता है. आचरण स्नेही होता है.
  • दुग्ध/दूध- शिवलिंग को दूध चढ़ाने से हमें उत्तम स्वास्थ्य का वरदान मिलता है.
  • दही-भगवान शंकर को दही से स्नान कराने से स्वभाव में गंभीरता आती है.
  • शक्कर- शक्कर चढ़ाने से सुख और समृद्धि बढ़ती है.
  • शहद-भगवान को शहद अर्पण करने से हमारी वाणी में मधुरता आती है.
  • घी/घृत-शिवलिंग पर घी अर्पित करने से शक्ति में वृद्धि होती है.
  • इत्र- शिव को इत्र अर्पित करने से विचारों में शुद्धि आती है.
  • चंदन- शिवजी को चंदन लगाने से मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है.
  • भांग- महादेव को भांग अति प्रिय है….भांग चढ़ाने से विकार और बुराइयां का अंत होता है.
  • केशर- भोलेनाथ को केशर अर्पित करने से सौम्यता मिलती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *