खूबसूरत यूटयूबर की खौफनाक करतूत, प्रेमी के साथ पति को ऐसे उतारा मौत के घाट, पुलिस भी खा गई चक्कर

Horrible act of a beautiful YouTuber, she killed her husband with her lover in such a way that even the police were stunnedHorrible act of a beautiful YouTuber, she killed her husband with her lover in such a way that even the police were stunned

भिवानी। 27 मार्च को दिनोद रोड स्थित गंदा नाला के पास मृत मिले पुराना बस स्टैंड वासी युवक की मौत इत्तफाकिया नहीं बल्कि हत्या थी। 15 दिन बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । हत्या के आरोप उसकी पत्नी व उसके प्रेमी पर है।

यानी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और शव को खुर्दबुर्द करने के लिए गंदा नाले में फेंक दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपितों ने चुन्नी से गला दबावकर मृतक प्रवीण की हत्या की। पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं आरोपित प्रेमी को रिमांड पर लिया गया है।

जानें क्या है पूरा मामला?
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पुराना बस स्टैंड गुर्जरों की ढाणी निवासी सुभाष ने बताया कि उसका बेटा प्रवीण मजदूरी करता था। प्रवीण की शादी रेवाड़ी जिला के गांव जुड़ी निवासी रवीना के साथ हुई थी और उसे छह साल का बेटा है। उसकी पुत्रवधु रवीना की उसके बेटे प्रवीण के साथ अनबन रहती थी।

उनका आरोप है कि हांसी के गांव प्रेमनगर निवासी सुरेश के साथ अवैध संबंध थे। जिसके कारण वह अपने मायके रहने लगी। रवीना और सुरेश यू-ट्यूबर है। 25 मार्च को रवीना घर पर आई और प्रवीण से झगड़ा किया। रात को प्रवीण घर पर था, लेकिन 26 मार्च की सुबह वह घर पर नहीं मिला। जिस पर उसकी तलाश की।

आरोपित रवीना उन्हें गुमराह करती रही। बाद में 28 मार्च को समाचार पत्रों और पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि दिनोद रोड पर किसी व्यक्ति का शव मिला है। वे पहुंचे तो शव प्रवीण का था। जिसका 29 मार्च को इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार हुआ।

सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए आरोपित
स्वजन ने प्रवीण की मौत पर संदेह जता पुलिस से संपर्क किया। पुलिस की मदद से घर से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी कैमरा खंगालने शुरू किए। सीसीटीवी कैमरा में सामने आया कि आरोपित रवीना और सुरेश दोनों प्रवीण को बाइक पर बीच में बैठाकर लेकर जा रहे है। जिससे उन्हें हत्या की आशंका हुई। सबूत मिटाने और शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए दिनोद रोड पर करीब 200 मीटर की दूरी पर ड्रेन में शव को फेंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *