शर्मनाक! 0 रुपए देकर अधेड़ ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, खून से सने कपड़े देख भागी मां… ​ι

Shameful! A middle-aged man raped a minor girl by giving her 20 rupees, the mother ran away after seeing blood stained clothes...

औरैया: यूपी के औरैया जनपद में नाबालिग छात्रा से रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ रही लगभग 12 वर्षीय छात्रा के साथ 55 वर्षीय अधेड़ ने रेप की वारादात को अंजाम दिया है। यहीं नहीं अधेड़ ने नाबालिग छात्रा को 20 रुपए का लालच देकर हैवानियत सारी हदें पार कर दी है।

यूपी के औरैया जनपद में दिबियापुर थाना में नाबालिग छात्रा की मां ने गांव के ही लगभग 55 वर्षीय अधेड़ पर नाबालिग बेटी से रेप का आरोप लगाया है।पीड़िता की मां के मुताबिक आरोपी हैवान ने 20 रुपए देकर नाबालिग के साथ बलात्कार किया। ये खबर आप जस्ट अभी न्यूज़ में पढ़ रहे हैं। सूचना पर जब मौके पर पहुंची नाबालिग छात्रा के कपड़ों पर खून लगा हुआ था।नाबालिग बेटी के द्वारा घटना की जानकारी होते नाबालिग छात्रा के साथ थाने पहुंची पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़िता की मां के अनुसार उसकी 12 वर्षीय बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ रही थी, तभी गांव के ही 55 वर्षीय अधेड़ ने छात्रा को बुलाया , लेकिन स्कूल स्टाफ द्वारा डांटने पर छात्रा नहीं गई। इसके बाद छात्रा को आरोपी ने 20 रुपए का लालच देकर बुलाया जिस पर छात्रा रुपए के लालच में आरोपी के पास पहुंच गई। इसके बाद मासूम छात्रा के साथ आरोपी ने बलात्कार किया। सीओ सिटी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है ।