
सोशल मीडिया की गलियों में आपको कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। आप जितनी बार सोशल मीडिया की गलियों में घूमने पहुंचेंगे, आपको उतनी बार कुछ अलग और नया देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में अलग-अलग वीडियो और फोटो पोस्ट होते हैं और उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक वायरल पोस्ट देखे ही होंगे।
इस वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स अपनी पत्नी का चेहरा दिखा रहा है। पहले वो टीवी में चल रही रिकॉर्डिंग में दिखाता है जो शादी के समय का था और उसके बाद वो घर में बैठी बीवी को दिखता है जिसमें उसने मेकअप उतारा हुआ है। टीवी में शख्स ने अपनी शादी के समय हुई रिकॉर्डिंग का वीडियो चलाया है और वहीं घर में उसकी बीवी बैठी हुई है। दोनों में फर्क बस मेकअप का है जिसे देखने के बाद लोगों ने भी जमकर कमेंट किया है मगर पहले आप एक बार वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @BunnyFriendy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाई के साथ स्कैम हो गया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे स्कैम से मर्दों को बचाओ। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो एकदम चेंज। दूसरे यूजर ने लिखा- शादी के दिन सब खूबसूरत ही दिखते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो कुछ ज्यादा ही स्कैम हो गया।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
-