
बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सोनू निगम का हाल ही में एक कॉन्सर्ट चर्चा का विषय बन गया है। वह हाल ही में बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में परफॉर्म कर रहे थे, तभी एक छात्र ने उनसे ‘अशिष्टतापूर्वक’ कन्नड़ में गाने के लिए कहा, जिसके कारण राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक ने बीच में ही अपना प्रदर्शन रोक दिया और दिल की बात की। भाषा और उस राज्य के लोगों के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते हुए सोनू ने छात्रों के गुस्से को पहलगाम हमले से जोड़ा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोनू निगम ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में सोनू निगम कहते नजर आ रहे हैं, ‘मैंने अपने करियर में कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन मैंने जो सबसे बेहतरीन गाने गाए हैं, वे कन्नड़ भाषा में हैं। जब भी मैं आपके शहर आता हूं, ढेर सारा प्यार लेकर आता हूं। हम कई जगहों पर कई शो करते हैं, लेकिन जब भी हम कर्नाटक में कोई शो करते हैं तो आपके लिए ढेर सारा सम्मान लेकर आते हैं। आपने मुझे अपने परिवार की तरह माना है, लेकिन मुझे यह पसंद नहीं है कि वहां का एक लड़का, जो मेरे करियर जितना भी बड़ा नहीं है, मुझे कन्नड़ में गाने के लिए धमका रहा है।’
यहां देखें वीडियो
सिंगर ने कही ये बात
छात्र के ‘तर्कहीन’ गुस्से की तुलना पहलगाम की घटना से करते हुए गायक ने कहा, ‘पहलगाम में हुई घटना के पीछे यही वजह है। कृपया देखें कि आपके सामने कौन खड़ा है। मैं आप लोगों से प्यार करता हूं। मैं दुनिया भर में बहुत सारे शो करता हूं, जहां हजारों लोग इकट्ठा होते हैं, और जब भी मैं एक भी व्यक्ति को ‘कन्नड़’ चिल्लाते हुए सुनता हूं। मैं उनके लिए कन्नड़ में कम से कम एक लाइन जरूर गाता हूं। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं और आपका बहुत सम्मान करता हूं। इसलिए कृपया दयालु बनें।’
कई भाषाओं में सोनू निगम ने किया काम
गौरतलब है कि हिंदी गानों के अलावा सोनू निगम 32 भाषाओं में गाने के लिए जाने जाते हैं। उनका इंडस्ट्री में लंबा करियर रहा है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इनमें हिंदी के अलावा कन्नड़, बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल, ओडिया, अंग्रेजी, असमिया, मलयालम, गुजराती, भोजपुरी, नेपाली, तुलु, मैथिली और मणिपुरी भाषाएं शामिल हैं।