Just Abhi
हरियाणा के सिरसा में जाट धर्मशाला सभा सिरसा, भारतीय जाट विकास मंच व भगत धन्ना ट्रस्ट समिति महासभा द्वारा जाट धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित कर जिला बार संघ की समस्त कार्यकारिणी को बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम जिला बार संघ के प्रधान चौधरी गंगाराम ढाका ने युगपुरुष पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात प्रधान जाट धर्मशाला सभा सिरसा मोहनलाल झोरड़ ने आए हुए अतिथियों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।
इसके पश्चात बार संघ के प्रधान चौधरी गंगाराम ढाका ने अपने संबोधन में कहा कि जिला बार संघ तथा समाज में जो भी कमियां है, उनको दूर करूंगा तथा तन-मन-धन से 24 घंटे काम करके अपने समाज को व वकीलों के उत्थान को अपना पहला लक्ष्य बनाऊंगा। इसके पश्चात भारतीय जाट विकास मंच सभा सिरसा के अध्यक्ष हनुमान गोदारा एडवोकेट तथा उप प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि हमें बहुत ही मान है कि हमारे समाज ने हमें चुनकर आगे बढ़ाया है। हम आपको आश्वासन देते हैं कि अपने मंच के लिए और जरूरतमंद लोगों के लिए दिन-रात एक करके हर प्रकार से समाज को ऊपर उठाने का कार्य करेंगे। जाट सभा के पदाधिकारियों द्वारा जिला बार संघ के प्रधान चौधरी गंगाराम ढाका को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया। उप प्रधान केवल कंबोज, अनुज गनेरी वाला, सचिव हरदीप सिंह सिद्धू, संयुक्त सचिव भूपेंद्र कौर व भारत भूषण गर्ग के साथ-साथ समस्त कार्यकारिणी को भी स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी हरी सिंह सहारण, अमर सिंह घोटिया, अमर सिंह बैनीवाल, भूपेंद्र पचार, सुरेंद्र नुहिया, प्रवीण गोदारा, हरि सिंह चाहर साहुवाला सेकंड, राकेश कासनियां, शीशपाल झोरड़, अशोक बडगुजर, विनोद बैनीवाल एडवोकेट बरासरी, पूर्व रजिस्ट्रार सुरजीत भांभू सहित गणमान्यजन तथा जाट महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।