
Shubman Gill: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जब भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हुआ तो सभी हैरान रह गए क्योंकि टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दिया गया, जो इससे पहले टी20 टीम का हिस्सा नही थे. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें बैक किया और लगातार 15 मैचों में उनसे पारी की शुरुआत कराई गई, शुभमन गिल (Shubman Gill) हर बार फ्लॉप रहे.
टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भी उनकी जगह पक्की थी, लेकिन अचानक से एक फोन आया और टी20 विश्व कप 2026 की टीम से शुभमन गिल (Shubman Gill) की छुट्टी हो गई. आइए जानते हैं क्या है इनसाइड स्टोरी.
Shubman Gill इस शख्स की वजह से हुए बाहर
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद मौका मिल रहा था. भारतीय कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें टीम इंडिया में मौका देने के पक्ष में थे. ये खबर आप जस्ट अभी में पढ़ रहे हैं। हालांकि आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल देखने पुणे पहुंचे.
इस दौरान भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार शतकीय पारी खेली और पुरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 500 से अधिक रन निकले थे. आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा ने ईशान किशन को शुभमन गिल की जगह मौका देने का मन बनाया और अजीत अगरकर को इसकी जानकारी दी.
शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम में लेने के पक्ष में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर थे, लेकिन बाकी के 3 चयनकर्ता ईशान किशन के पक्ष में थे, जिसकी वजह से शुभमन गिल को बाहर किया गया और अजीत अगरकर को ईशान किशन को मौका देना पड़ा.
ईशान किशन और शुभमन गिल के टी20 आंकड़े
ईशान किशन के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डेब्यू किया था, वहीं उन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अब उन्हें टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
ईशान किशन ने इस दौरान 2 सालों में 32 मैचों की 32 पारियों में 25.67 के औसत और 124.37 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने इस दौरान 6 अर्द्धशतक जड़े हैं.
वहीं शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 36 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान शुभमन गिल ने 28.03 के औसत और 138.59 के स्ट्राइक रेट से 869 रन बनाए हैं, शुभमन गिल ने इस दौरान 1 शतक और 3 अर्द्धशतक लगाया है.
शुभमन गिल और ईशान किशन में देखें तो दोनों में शुभमन गिल का प्रदर्श बेहद शानदार है. हालांकि ईशान किशन को मौका उनके मौजूदा फॉर्म की वजह से मिला है, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए हैं.