हसबैंड की 17000 रुपये पगार, 400 की एक कॉफी गटक जाती थी बीवी… पति की जीभ काटने वाली की कहानी बेहद अजीब

गाजियाबाद के मोदीनगर में ईशा नामक महिला ने अपने पति विपिन की जीभ दांतों से काटकर अलग कर दी थी. डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि जीभ की रक्त कोशिकाएं पूरी तरह कट चुकी हैं. टांके लगाकर जख्म तो भर दिया जाएगा, लेकिन प्लास्टिक सर्जरी के बावजूद विपिन पहले की तरह कभी नहीं बोल पाएगा.

हसबैंड की 17000 रुपये पगार, 400 की एक कॉफी गटक जाती थी बीवी... पति की जीभ काटने वाली की कहानी बेहद अजीब

उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में एक पत्नी की क्रूरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. संजयपुरी इलाके में रहने वाले 26 वर्षीय विपिन अब कभी नहीं बोल पाएगा. पत्नी ईशा ने आपसी विवाद के दौरान विपिन की जीभ को दांतों से काटकर शरीर से अलग कर दिया. डॉक्टर विपिन की जीभ जोड़ने में नाकाम रहे हैं और अब उसकी आवाज हमेशा के लिए छिन चुकी है. यानि अब कितनी भी कोशिश कर ले, मगर विपिन कभी बोल नहीं पाएगा.

विपिन के घर का मंजर दिल दहला देने वाला है. विपिन चारपाई पर दर्द से कराह रहा है. जबकि परिवार ने उनकी कटी हुई जीभ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर फ्रिज में रखा हुआ है. ये खबर आप जस्ट अभी में पढ़ रहे हैं। विपिन के भाई सनी का कहना है कि उन्होंने यह टुकड़ा इसलिए संभाल कर रखा है ताकि भविष्य में पुलिस या कोर्ट में आरोपी पत्नी के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश किया जा सके.

शराब-सिगरेट और 400 रुपये की कॉफी का शौक

विपिन के परिवार और दोस्तों ने ईशा के चरित्र और उसके द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. विपिन के दोस्त बॉबी के अनुसार, ईशा शादी के पहले दिन से ही विपिन को छूने तक नहीं देती थी. वह अक्सर विपिन को अपमानजनक शब्द (नामर्द) बोलकर प्रताड़ित करती थी.

पीड़ित विपिन वेल्डिंग फैक्ट्री में 17-18 हजार की मजदूरी करता था, जबकि ईशा को शराब, सिगरेट और महंगे रेस्टोरेंट में पार्टियों का शौक था. वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए विपिन से पैसे मांगती थी और 400 रुपये की कॉफी पीने जैसे ऊंचे शौक रखती थी. विपिन के कमरे की अलमारी से सिगरेट के टुकड़े और गर्भपात की दवाइयां मिली हैं, जिससे परिवार का दावा है कि ईशा कभी मां नहीं बनना चाहती थी. और इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी.

कुंडली नहीं मिली थी, फिर भी हुई शादी

विपिन के पिता रामौतार ने बताया कि उन्होंने बैंक से 10 लाख रुपये का लोन लेकर यह शादी की थी. शादी के समय पंडित ने कुंडली मिलान के बाद चेतावनी दी थी कि गुण नहीं मिल रहे हैं, लेकिन बिचौलिए के दबाव में आकर उन्होंने शादी कर दी. अब उनका बेटा अपाहिज हो चुका है और ऊपर से लड़की पक्ष दहेज का झूठा केस लगाने की धमकी दे रहा है।

डॉक्टरों ने खड़े किए हाथ

मेरठ के सुभारती अस्पताल के डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि जीभ की रक्त कोशिकाएं पूरी तरह कट चुकी हैं. टांके लगाकर जख्म तो भर दिया जाएगा, लेकिन प्लास्टिक सर्जरी के बावजूद विपिन पहले की तरह कभी नहीं बोल पाएगा.

पुलिस ने की कार्रवाई

विपिन की मां गीता की शिकायत पर मोदीनगर पुलिस ने आरोपी पत्नी ईशा के खिलाफ FIR दर्ज की और उसे 20 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *