Myanmar में सैन्य हवाई हमला: अस्पताल पर विनाशकारी अटैक में 31 की मौत, गृहयुद्ध और भड़का

म्यांमार में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार पश्चिमी राखिन राज्य के म्राउक-यू शहर में गुरुवार शाम सैन्य हवाई हमले में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 68 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर काम कर रहे राहतकर्मी वाई हुन आंग ने बताया कि अस्पताल पर हुआ यह हमला बेहद भयावह था और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई हैं।
बता दें कि म्यांमार की सेना इस समय पूरे देश में विपक्षी समूहों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही हैं। यह आक्रामक कार्रवाई उस समय तेज हुई है जब सेना ने 28 दिसंबर से चुनाव कराने की घोषणा की है। गौरतलब है कि 2021 में हुए तख्तापलट के बाद से म्यांमार में गृहयुद्ध जैसे हालात बने हुए हैं और कई इलाकों में बागी गुटों का मजबूत नियंत्रण हैं।
संघर्ष पर नजर रखने वाले समूहों के मुताबिक 2021 में चुनी हुई सरकार को हटाने के बाद शुरू हुए इस संघर्ष में हर साल हवाई हमलों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। सेना का दावा है कि आने वाले चुनाव देश में स्थिरता लाने का रास्ता खोलेंगे, लेकिन विद्रोही समूह पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनके नियंत्रण वाले इलाकों में वोटिंग होने नहीं देंगे।
यह पहला बड़ा हमला नहीं है। मौजूद जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते सगाइंग क्षेत्र में एक चाय दुकान पर हुए सैन्य हवाई हमले में कम से कम 18 नागरिकों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार को हटाए जाने के बाद से देश में लगातार हिंसा बढ़ी है और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में लोग हथियार उठाने को मजबूर हुए हैं। आज स्थिति यह है कि देश के कई हिस्से गोलीबारी और संघर्ष की चपेट में हैं।
ये खबर आप जस्ट अभी में पढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *